ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : भारतीय सीमा के अंदर देखे गए चीनी हेलीकॉप्टर - अंतरराष्ट्रीय सीमा

कोरोना महामारी से उपजे विश्वव्यापी संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के अंदर चीनी हेलीकॉप्टर देखे गए हैं. पिछले डेढ़ महीने में दो बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के 12 किलोमीटर अंदर देखा गया है.

Etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : May 17, 2020, 11:37 AM IST

Updated : May 17, 2020, 2:00 PM IST

कुल्लू : दुनियाभर में कोरोना महामारी की दहशत के बीच हिमाचल की सीमा में चीनी हेलीकॉप्टर देखे गए हैं. पिछले डेढ़ महीने में दो बार चीनी हेलीकॉप्टरों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के 12 किलोमीटर भीतर उड़ान भरते पाया गया.

कोरोना महामारी के बीच भी चीन की पुरानी आदतें नहीं छूट रही हैं. सिक्किम के बाद अब चीन ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए.

ये चीनी हेलीकॉप्टर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाहौल-स्पीति जिला के सुमदो पुलिस चेक पोस्ट के पास देखे गए. पुलिस ने इसकी सूचना सेना, आईबी, आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दी है. सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए सीमा पर पहरा बढ़ाया है.

लाहौल-स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी ने बताया कि मामले की सूचना सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है. चीनी हेलीकॉप्टर को दो बार काफी नीचे उड़ान भरते हुए पाया गया है. पहली घटना अप्रैल के अंत की है, जबकि मई के पहले सप्ताह में दूसरी बार चीनी हेलीकॉप्टर ने हिमाचल की सीमा में उड़ान भरी. 12 किलोमीटर भीतर तक आने के बाद दोनों बार हेलीकॉप्टर वापस तिब्बत की ओर निकल गए.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : मुंबई समेत अन्य शहरों में तैनात की जा रहीं सीएपीएफ की कंपनियां

चीन इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकतें करता रहा है. लगभग एक सप्ताह पहले सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव की खबर आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान भारतीय और चीनी सेना के जवान आक्रामक हो गए थे. कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आई थी. बाद में मामले को सुलझा लिया गया था.

कुछ साल पहले डोकलाम विवाद भी काफी लंबा खीचा था. अब चीन ने हिमाचल के साथ लगती सीमा में हेलिकॉप्टर भेज कर बार फिर तनाव पैदा करने की कोशिश की है.

कुल्लू : दुनियाभर में कोरोना महामारी की दहशत के बीच हिमाचल की सीमा में चीनी हेलीकॉप्टर देखे गए हैं. पिछले डेढ़ महीने में दो बार चीनी हेलीकॉप्टरों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के 12 किलोमीटर भीतर उड़ान भरते पाया गया.

कोरोना महामारी के बीच भी चीन की पुरानी आदतें नहीं छूट रही हैं. सिक्किम के बाद अब चीन ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए.

ये चीनी हेलीकॉप्टर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाहौल-स्पीति जिला के सुमदो पुलिस चेक पोस्ट के पास देखे गए. पुलिस ने इसकी सूचना सेना, आईबी, आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दी है. सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए सीमा पर पहरा बढ़ाया है.

लाहौल-स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी ने बताया कि मामले की सूचना सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है. चीनी हेलीकॉप्टर को दो बार काफी नीचे उड़ान भरते हुए पाया गया है. पहली घटना अप्रैल के अंत की है, जबकि मई के पहले सप्ताह में दूसरी बार चीनी हेलीकॉप्टर ने हिमाचल की सीमा में उड़ान भरी. 12 किलोमीटर भीतर तक आने के बाद दोनों बार हेलीकॉप्टर वापस तिब्बत की ओर निकल गए.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : मुंबई समेत अन्य शहरों में तैनात की जा रहीं सीएपीएफ की कंपनियां

चीन इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकतें करता रहा है. लगभग एक सप्ताह पहले सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव की खबर आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान भारतीय और चीनी सेना के जवान आक्रामक हो गए थे. कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आई थी. बाद में मामले को सुलझा लिया गया था.

कुछ साल पहले डोकलाम विवाद भी काफी लंबा खीचा था. अब चीन ने हिमाचल के साथ लगती सीमा में हेलिकॉप्टर भेज कर बार फिर तनाव पैदा करने की कोशिश की है.

Last Updated : May 17, 2020, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.