बीजिंगःचीन के चंद्रमा अन्वेषण कार्यक्रम के प्रमुख ने सोमवार को भारत को चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी. उन्होंने बताया कि चीन अपने चंद्र मिशन पर सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहा है.
'बाहुबली' नाम का भारत का सबसे ताकतवर रॉकेट GSLV Mk III-M1 ऑर्बिटर, लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित हुआ. 3850 किलोग्राम के चंद्रयान 2 को सोमवार को प्रक्षेपित किया गया और 16 मिनट बाद यह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो गया.
वू वेइरेन ने भारत के चंद्रयान 2 की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और कहा चीन अपने स्वयं के चंद्र मिशन पर सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि चीन अपने अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रम की योजना किसी अन्य देश की प्रतिस्पर्धा में नहीं बना रहा है.
पढ़ें-चंद्रयान-2: जानें मिशन से जुड़ी खासियत
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने वू के हवाले से कहा कि भारत, इजराइल और अमेरिका द्वारा अंतरिक्ष कार्यक्रमों को लेकर किए जा रहे प्रयासों से चीन प्रेरणा ले रहा है. बता दें कि भारत, इजराइल और अमेरिका अगले पांच सालों में अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा तक भेजने के लिए प्रतिबद्ध हैं.