लखनऊ : कोरोना से पीड़ित उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई. कोरोना योद्धा सीएमएस को इलाज के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था. यहां मंगलवार को वह जिंदगी से जंग हार गए. सीएमएस की मौत की खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है.
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. इसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई थी, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले ही हालत बिगड़ने पर पांच जून को उन्हें एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था. वहीं जांच रिपोर्ट आने पर सीएमएस में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
कोरोना और जिंदगी के बीच चली इस जंग में मंगलवार को कोरोना योद्धा ने आखिरी सांस ली. सीएमएस की मौत की खबर से स्वास्थ महकमे सहित पूरे जिले में शोक व्याप्त है. कोरोना योद्धा की मौत की पुष्टि सीएमओ अशोक कुमार ने की है.
पढ़े: आईआईटी हैदराबाद ने विकसित की कोरोना जांच किट, 20 मिनट में आएंगे नतीजे