नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दिल्ली में 70 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआती तीन घंटों की मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. हालांकि, 2015 के चुनावों की तरह इस बार भी कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.
चार चरणों की मतगणना के बाद प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. दिल्ली के पार्टी मुख्यालय के अलावा कई क्षेत्रीय कार्यालयों में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. अमृतसर में आप कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है.
आप के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल करेगी. हालांकि, उन्होंने अंतिम चुनाव परिणाम का इंतजार करने को भी कहा. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा है कि पार्टी 67 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी.
दिल्ली चुनाव परिणाम से जुड़ी अन्य खबरें
रुझानों में AAP को बहुमत, बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार
दिल्ली चुनाव परिणाम पर जानें नेताओं की प्रतिक्रियाएं
दिल्ली वि. चुनाव : अंतिम परिणाम से पहले कांग्रेस में ब्लेम-गेम
राजिंदर नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी कैंडिडेट राघव चड्ढा को भी उत्साह में देखा गया. राघव गोल मार्केट में बनाए गए काउंटिंग सेंटर पर मौजूद रहे.
दूसरी ओर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है, हालांकि रुझानों के मुताबिक भाजपा का पिछले चुनाव से बेहतर परिणाम है.