श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ लगे इलाके में पाकिस्तानी सेना ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की. आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया, 'पुंछ जिले में कस्बा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर करीब शाम चार बजे पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए हल्के हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी.' उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका समुचित जवाब दिया.
पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में गुरुवार को भी पाकिस्तानी सेना ने हल्के हथियारों का उपयोग करके गोलीबारी की थी और मोर्टार से गोले दागे थे.
अधिकारियों ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर पिछले दो दिनों से सीमा के साथ लगे स्कूलों को बंद रखा गया है.