ETV Bharat / bharat

बंगाल : सचिवालय पहुंची CBI, राजीव कुमार के बारे में की पूछताछ

सीबीआई के दो अधिकारी सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर पश्चिम बंगाल सचिवालय पहुंचे. वहां उन्होंने इस मामले की जांच में पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होने के संबंध में मुख्य सचिव और गृह सचिव को पत्र दिए. पढ़ें विस्तार से...

पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:08 PM IST

कोलकाता: सारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई अधिकारी सोमवार को राज्य सचिवालय पहुंचे. वहां उन्होंने इस मामले की जांच में पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होने के संबंध में मुख्य सचिव और गृह सचिव को पत्र दिए.

सीबीआई के दो अधिकारी सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर राज्य सचिवालय पहुंचे. उन्होंने मुख्य सचिव मलय डे और गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय को पत्र दिए.

राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रों में सीबीआई ने जानना चाहा है कि उक्त पुलिस अधिकारी कहां हैं. साथ ही यह भी जानना चाहा है कि उन्हें किस आधार पर महीनेभर लंबा अवकाश दिया गया है.

एजेंसी ने यह भी जानना चाहा है कि कुमार ड्यूटी पर कब लौटने वाले हैं.

दरअसल इन पत्रों के साथ कलकत्ता उच्च न्यायालय का वह आदेश भी जोड़ा गया था जो कुमार को गिरफ्तारी से दिए गए संरक्षण को वापस लेने से जुड़ा है.

बता दें, शुक्रवार को सीबीआई ने कुमार को ताजा नोटिस दिया जिसमें उनसे अगले ही दिन एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया.

कुमार वर्तमान में आपराधिक जांच विभाग में पुलिस महानिदेशक हैं.

इसे भी पढ़ें- सारदा घोटाला : राजीव कुमार को CBI का नोटिस, HC ने हटाई है गिरफ्तारी से रोक

बहरहाल सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि पत्रों में सीबीआई ने कुमार से कहा है कि वह सोमवार को दो बजे तक एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश हो जाएं.

हालांकि अधिकारी पत्र देने रविवार को सचिवालय गए थे. लेकिन रविवार अवकाश होने के कारण उनसे कामकाजी दिवस को आने को कहा गया था.
वहीं उन्होंने ऐसे ही दो पत्र राज्य के डीजीपी वीरेंद्र कुमार को भी सौंपे हैं.

गौरतलब है कुमार सीधे डीजीपी को रिपोर्ट करते हैं. उन्होंने सीबीआई के अधिकारियों को एक ई-मेल भेजी थी और उनके समक्ष पेश होने के लिए एक महीने का वक्त मांगा था. इसमें कुमार ने कहा था कि वह व्यक्तिगत कारणों से 25 सितंबर तक अवकाश पर हैं.

कोलकाता: सारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई अधिकारी सोमवार को राज्य सचिवालय पहुंचे. वहां उन्होंने इस मामले की जांच में पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होने के संबंध में मुख्य सचिव और गृह सचिव को पत्र दिए.

सीबीआई के दो अधिकारी सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर राज्य सचिवालय पहुंचे. उन्होंने मुख्य सचिव मलय डे और गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय को पत्र दिए.

राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रों में सीबीआई ने जानना चाहा है कि उक्त पुलिस अधिकारी कहां हैं. साथ ही यह भी जानना चाहा है कि उन्हें किस आधार पर महीनेभर लंबा अवकाश दिया गया है.

एजेंसी ने यह भी जानना चाहा है कि कुमार ड्यूटी पर कब लौटने वाले हैं.

दरअसल इन पत्रों के साथ कलकत्ता उच्च न्यायालय का वह आदेश भी जोड़ा गया था जो कुमार को गिरफ्तारी से दिए गए संरक्षण को वापस लेने से जुड़ा है.

बता दें, शुक्रवार को सीबीआई ने कुमार को ताजा नोटिस दिया जिसमें उनसे अगले ही दिन एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया.

कुमार वर्तमान में आपराधिक जांच विभाग में पुलिस महानिदेशक हैं.

इसे भी पढ़ें- सारदा घोटाला : राजीव कुमार को CBI का नोटिस, HC ने हटाई है गिरफ्तारी से रोक

बहरहाल सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि पत्रों में सीबीआई ने कुमार से कहा है कि वह सोमवार को दो बजे तक एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश हो जाएं.

हालांकि अधिकारी पत्र देने रविवार को सचिवालय गए थे. लेकिन रविवार अवकाश होने के कारण उनसे कामकाजी दिवस को आने को कहा गया था.
वहीं उन्होंने ऐसे ही दो पत्र राज्य के डीजीपी वीरेंद्र कुमार को भी सौंपे हैं.

गौरतलब है कुमार सीधे डीजीपी को रिपोर्ट करते हैं. उन्होंने सीबीआई के अधिकारियों को एक ई-मेल भेजी थी और उनके समक्ष पेश होने के लिए एक महीने का वक्त मांगा था. इसमें कुमार ने कहा था कि वह व्यक्तिगत कारणों से 25 सितंबर तक अवकाश पर हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL1
WB-CBI-SECRETARIAT
CBI at West Bengal secretariat, seeks to know about Rajeev
Kumar
         Kolkata, Sep 16 (PTI) CBI officials on Monday went to
the state secretariat and delivered letters for the chief
secretary and home secretary in connection with former city
police commissioner Rajeev Kumar not appearing before the
agency for the ongoing probe into the Saradha scam.
         Two officers of the CBI reached the state secretariat
around 10.40 am and delivered the letters one for Chief
Secretary Malay De and another for Home Secretary Alapan
Bandyopadhyay.
         The CBI, in the letters, sought to know the
whereabouts of the police officer and the grounds on which he
had gone on a month-long leave, a senior official at the state
secretariat told PTI.
         The agency also sought to know when Kumar would be
joining duty, the official said.
         The orders of the Calcutta High Court withdrawing
protection against arrest to Kumar were also attached with the
letters.
The CBI had served a fresh notice to Kumar on Friday
asking him to appear before it on the following day.
         Kumar, who is now the additional director general of
police in the Criminal Investigation Department (CID), failed
to appear before the CBI sleuths after that.
         Secretariat sources said that the CBI, in the letters,
has directed Kumar to appear before its officers by 2 pm on
Monday.
         CBI officials had gone to the secretariat on Sunday to
serve the letters.
         The officials, who were told to come on a working day
since Sunday was a holiday, had submitted two similar letters
for state DGP Virendra.
         Kumar who reports directly to the DGP, had sent an
e-mail to CBI sleuths seeking a months time to appear
before them, mentioning that he is on leave for personal
reasons till September 25. PTI SCH
MM
MM
09161259
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.