ETV Bharat / bharat

राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करने वाले CBI डीआईजी का ट्रांसफर - सीबीआई के डीआईजी तरुण गौबा

पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई के डीआईजी तरुण गौबा का कार्यकाल उनके आग्रह पर समय पूर्व खत्म करके वापस उनके राज्य कैडर में भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

राकेश अस्थाना
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: कैबिनेट की प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति ने सीबीआई के डीआईजी तरुण गौबा का कार्यकाल उनके आग्रह पर समय पूर्व खत्म कर दिया. गौबा को वापस उनके राज्य कैडर में भेज दिया गया है. बता दें, डीआईजी तरुण गौबा सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी कर रहे हैं. एजेंसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एक सरकारी आदेश के अनुसार, व्यापमं मामलों की भी जांच करने वाले उत्तर प्रदेश कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी गौबा को उनके कैडर में वापस भेजा गया है.

आदेश में कहा गया, 'कैबिनेट की नियुक्ति समिति तरुण गौबा को समय पूर्व उनके राज्य कैडर में वापस भेजने को मंजूरी देती है.'

सीबीआई ने कहा कि यह 'उनके आग्रह पर' किया गया क्योंकि उनका विदेश में एक कोर्स के लिए चयन हुआ है.

पढ़ें-CBI ने सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घर पर मारे छापे

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी ने उन्हें उनके कैडर में वापस भेजने का अनुरोध किया था ताकि वह यह अवसर नहीं खोएं.

सीबीआई के पूर्व अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव ने अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी के लिए उन्हें नियुक्त किया था.

नई दिल्ली: कैबिनेट की प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति ने सीबीआई के डीआईजी तरुण गौबा का कार्यकाल उनके आग्रह पर समय पूर्व खत्म कर दिया. गौबा को वापस उनके राज्य कैडर में भेज दिया गया है. बता दें, डीआईजी तरुण गौबा सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी कर रहे हैं. एजेंसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एक सरकारी आदेश के अनुसार, व्यापमं मामलों की भी जांच करने वाले उत्तर प्रदेश कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी गौबा को उनके कैडर में वापस भेजा गया है.

आदेश में कहा गया, 'कैबिनेट की नियुक्ति समिति तरुण गौबा को समय पूर्व उनके राज्य कैडर में वापस भेजने को मंजूरी देती है.'

सीबीआई ने कहा कि यह 'उनके आग्रह पर' किया गया क्योंकि उनका विदेश में एक कोर्स के लिए चयन हुआ है.

पढ़ें-CBI ने सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घर पर मारे छापे

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी ने उन्हें उनके कैडर में वापस भेजने का अनुरोध किया था ताकि वह यह अवसर नहीं खोएं.

सीबीआई के पूर्व अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव ने अस्थाना के खिलाफ जांच की निगरानी के लिए उन्हें नियुक्त किया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL60
CBI-REPATRIATION
CBI DIG who supervised probe against fmr special director Rakesh Asthana repatriated
          New Delhi, Jul 10 (PTI) The Prime Minister-led Appointments Committee of the Cabinet has prematurely curtailed the tenure of CBI DIG Tarun Gauba who was supervising the probe against former Special Director Rakesh Asthana.
         Gauba, a 2001-batch IPS officer from Uttar Pradesh cadre who had also probed Vyapam cases, has been sent back to his cadre, according to a government order.
         He was appointed by former CBI Additional Director M Nageswar Rao to supervise the probe against Asthana.
         "Approval of the Appointments Committee of the Cabinet (ACC) is hereby conveyed for the premature repatriation of Tarun Gauba...to his state cadre," an order issued Wednesday said. PTI ABS
RT
07101902
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.