ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस : असम में सीएए विरोधियों ने हिमंत बिस्व सरमा को काले झंडे दिखाए

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:47 PM IST

असम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. प्रदेश के मंत्री हिमंत विश्व सरमा और भाजपा विधायक को काले झंडे दिखाए गए. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
हिमंत सरमा

गुवाहाटी : असम में गणतंत्र दिवस समारोहों में हिस्सा लेने जा रहे प्रदेश मंत्री हिमंत विश्व सरमा और भाजपा विधायक अंगूरलता डेका को अलग-अलग स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून के विरोधियों ने काले झंडे दिखाए.

पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के समन्वयक सरमा नगांव जिले में नुरूल अमीन स्टेडियम जा रहे थे. रास्ते में आसू और एजेवाईसीपी के सदस्यों ने 'वापस जाओ. हमें सीएए मंजूर नहीं है' के नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

सीएए पर असम के मंत्री को काले झंडे दिखाते प्रदर्शनकारी.

मंत्री ने पहले एक मौके पर कहा था कि भले ही उन्हें काला झंडा दिखाया जाता है, लेकिन वह उन्हें सफेद नजर आता है.

खबरों के अनुसार कामरूप जिले में नगांव के बटाडरावा की विधायक डेका को भी प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. आसू के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी काले झंडे दिखाए.

पिछले महीने लागू संशोधित नागरिकता कानून से असम में व्यापक प्रदर्शन भड़क गया था. लोगों को डर है कि यदि पड़ोसी बांग्लादेश के अवैध लोगों को कानूनन बाशिंदा बनाया गया तो उनकी पहचान एवं संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी.

गुवाहाटी : असम में गणतंत्र दिवस समारोहों में हिस्सा लेने जा रहे प्रदेश मंत्री हिमंत विश्व सरमा और भाजपा विधायक अंगूरलता डेका को अलग-अलग स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून के विरोधियों ने काले झंडे दिखाए.

पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के समन्वयक सरमा नगांव जिले में नुरूल अमीन स्टेडियम जा रहे थे. रास्ते में आसू और एजेवाईसीपी के सदस्यों ने 'वापस जाओ. हमें सीएए मंजूर नहीं है' के नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

सीएए पर असम के मंत्री को काले झंडे दिखाते प्रदर्शनकारी.

मंत्री ने पहले एक मौके पर कहा था कि भले ही उन्हें काला झंडा दिखाया जाता है, लेकिन वह उन्हें सफेद नजर आता है.

खबरों के अनुसार कामरूप जिले में नगांव के बटाडरावा की विधायक डेका को भी प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. आसू के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी काले झंडे दिखाए.

पिछले महीने लागू संशोधित नागरिकता कानून से असम में व्यापक प्रदर्शन भड़क गया था. लोगों को डर है कि यदि पड़ोसी बांग्लादेश के अवैध लोगों को कानूनन बाशिंदा बनाया गया तो उनकी पहचान एवं संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी.

Intro:Body:

असम के मंत्री और विधायक को सीएए विरोधियों ने दिखाया तिरंगा

गुवाहाटी, 26 जनवरी (भाषा) असम में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोहों में हिस्सा लेने जा रहे मंत्री हिमंत विश्व सरमा और भाजपा विधायक अंगूरलता डेका को अलग अलग स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून के विरोधियों ने काले झंडे दिखाए.



पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के समन्वयक सरमा नगांव जिले में नुरूल अमीन स्टेडियम जा रहे थे. रास्ते में आसू और एजेवाईसीपी के सदस्यों ने ‘वापस जाओ’ ‘हमें सीएए मंजूर नहीं है’ के नारे लगाये और उन्हें काले झंडे दिखाए.



लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.



मंत्री ने पहले एक मौके पर कहा था कि भले ही उन्हें काला झंडा दिखाया जाता है लेकिन वह उन्हें सफेद नजर आता है.



खबरों के अनुसार कामरूप जिले में नगांव के बटाडरावा की विधायक डेका को भी प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. आसू के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी काले झंडे दिखाये.



पिछले महीने बनाये गये संशोधित नागरिकता कानून से असम में व्यापक प्रदर्शन भड़क गया था. लोगों को डर है कि यदि पड़ोसी बांग्लादेश के अवैध लोगों को कानूनन बाशिंदा बनाया गया तो उनकी पहचान एवं संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी.


Conclusion:
Last Updated : Feb 25, 2020, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.