ETV Bharat / bharat

बदलापुर रेप मामला : आरोपी ने पुलिस का हथियार छीन की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से मौत - Badlapur rape case

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Badlapur Rape Case Accused dies after being shot: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल की दो लड़कियों के यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी ने पुलिस का हथियार छीनकर फायरिंग की. वहीं जवाबी फायरिंग में घायल आरोपी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

People protesting against Badlapur school sexual harassment case
बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न मामले में प्रदर्शन करते लोग (file photo-ANI)

मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर शहर के एक स्कूल में दो लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस का हथियार छीनकर गाड़ी में सवार पुलिस पर फायरिंग की. इसमें पुलिस अधिकारी भी घायल हुए. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में अक्षय शिंदे को गोली लगी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करने वाले अक्षय शिंदे को जांच के लिए तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था. जब पुलिस की गाड़ी मुंब्रा बाईपास पर पहुंची, तो शिंदे ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली और एक सहायक पुलिस निरीक्षक पर गोली चला दी. अधिकारी ने बताया कि जवाबी फायरिंग में शिंदे घायल हो गया.

इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'बदलापुल मामले में आरोपी की पूर्व पत्नी ने लैंगिक अत्याचार का मामला दर्ज कराया था. इसमें उसे (अक्षय शिंदे को) जांच के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी नीलेश मोरे पर गोली चलाई जो घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आत्मरक्षा में यह कार्रवाई की. जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी...'

बता दें कि 12 अगस्त को स्कूल के शौचालय में दो नाबालिगों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया था. आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन हुए.स्थानीय पुलिस शुरू में मामले की जांच कर रही थी, लेकिन पुलिस जांच में गंभीर खामियों को लेकर लोगों में आक्रोश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था. वहीं स्कूल के चेयरमैन और सचिव के खिलाफ भी यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत घटना की तुरंत पुलिस को सूचना न देने और लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- बॉम्बे हाईकोर्ट ने बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामले में स्वत: संज्ञान लिया

मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर शहर के एक स्कूल में दो लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस का हथियार छीनकर गाड़ी में सवार पुलिस पर फायरिंग की. इसमें पुलिस अधिकारी भी घायल हुए. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में अक्षय शिंदे को गोली लगी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करने वाले अक्षय शिंदे को जांच के लिए तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था. जब पुलिस की गाड़ी मुंब्रा बाईपास पर पहुंची, तो शिंदे ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली और एक सहायक पुलिस निरीक्षक पर गोली चला दी. अधिकारी ने बताया कि जवाबी फायरिंग में शिंदे घायल हो गया.

इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'बदलापुल मामले में आरोपी की पूर्व पत्नी ने लैंगिक अत्याचार का मामला दर्ज कराया था. इसमें उसे (अक्षय शिंदे को) जांच के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी नीलेश मोरे पर गोली चलाई जो घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आत्मरक्षा में यह कार्रवाई की. जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी...'

बता दें कि 12 अगस्त को स्कूल के शौचालय में दो नाबालिगों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया था. आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन हुए.स्थानीय पुलिस शुरू में मामले की जांच कर रही थी, लेकिन पुलिस जांच में गंभीर खामियों को लेकर लोगों में आक्रोश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था. वहीं स्कूल के चेयरमैन और सचिव के खिलाफ भी यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत घटना की तुरंत पुलिस को सूचना न देने और लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- बॉम्बे हाईकोर्ट ने बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामले में स्वत: संज्ञान लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.