नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है. करीब 100 से अधिक ACP रैंक के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और प्रमोशन हुआ है. सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुख्यालय से जारी ऑर्डर के अनुसार, एसीपी रैंक के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. वहीं, कुछ अफसरों का प्रमोशन भी हुआ है. आदेश के अनुसार, एसीपी महेश चंद्र मीणा को सिक्योरिटी में भेजा गया है. पहले वह न्यू दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में तैनात थे. वहीं, एसीपी संगीता को विजिलेंस से आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट का एसीपी बनाया गया है.
इसके अलावा एसीपी महेश कुमार को सिक्योरिटी से न्यू दिल्ली डिस्ट्रिक्ट का एसीपी बनाया गया है. एसीपी सुखदेव मीणा को सिक्योरिटी से एसीपी को-ऑर्डिनेशन पीएचक्यू लगाया गया है. एसीपी उषा कुमारी को आउटर डिस्ट्रिक्ट से द्वारका डिस्टिक भेजा गया है. एसीपी विजय कुमार को ट्रैफिक से एसीपी हेड क्वार्टर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट भेजा गया है. एसीपी रविंद्र कुमार को क्राइम ब्रांच में प्रमोट किया गया है.
ये भी पढ़ें : गृह मंत्रालय ने दिल्ली के 16 DCP रैंक के अफसरों को बदला, 45 IPS इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट
इनको मिला प्रमोशनः दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ से आदेश के अनुसार, कुछ अधिकारियों को प्रमोशन भी दिया गया है. रिछपाल मीणा को एसीपी छावला द्वारका डिस्ट्रिक्ट से प्रमोशन दिया गया है. एसीपी इंद्र सिंह मीणा को सिक्योरिटी विभाग में प्रमोशन दिया गया है. विजय कुमार सिंह को एसीपी महरौली साउथ डिस्ट्रिक्ट से प्रमोशन दिया गया है. वहीं, संजय कुमार को मेट्रो एसीपी में प्रमोशन दिया गया है.
बता दें, हाल में स्वतंत्रता दिवस के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने बड़े स्तर पर महकमे में बदलाव किया गया था. इसके तहत कई इंस्पेकटर रैंक के पुलिसकर्मियों को पहली बार SHO की जिम्मेदारी सौंपी गई.
ये भी पढ़ें : GTB अस्पताल शूटआउॅट के बाद इन SHO पर गिरी गाज, नॉर्थ ईस्ट और शाहदरा जिला में हुए सबसे ज्यादा ट्रांसफर, देखें लिस्ट