ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : आम नागरिकों के लिए बीएसएफ की पहल, उठाया यह खास कदम - bsf organized multi specialty medical camp

बीएसएफ के दिल्ली प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ द्वारा आम नागरिकों के लिए मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप लगाने की शुरुआत की है. पहले मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का लाभ लगभग 2000 स्थानीय निवासियों ने उठाया.

Multi specialty medical camp
बीएसएफ ने उठाया ये खास कदम
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 2:15 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भी अब लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है. बीएसएफ के दिल्ली प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ द्वारा आम नागरिकों के लिए मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप लगाने की शुरुआत कर दी गई है. बता दें कि पहला मेडिकल कैंप जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार में लगाया गया. इस बारे में पूरी जानकारी बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना ने एक वीडियो जारी किया है.

बीएसएफ ने उठाया ये खास कदम

2000 स्थानीय निवासियों ने उठाया मेडिकल कैंप का लाभ
जारी किए गए वीडियो में राकेश अस्थाना ने बताया कि बीएसएफ द्वारा सिविक एक्शन प्लान के तहत इस साल तंगधार में पहला मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप लगाया गया जिसका लाभ लगभग 2000 स्थानीय निवासियों ने उठाया. बड़े पैमाने पर लगाए गए इस मेडिकल कैंप में श्रीनगर से डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट, डॉक्टरों की टीम और पैरामेडिक स्टाफ की टीम मुहैया कराई गई.

पढ़ें: खास मुलाकात : 150 लापता बच्चों के मसीहा बने हरियाणा के एएसआई अमर सिंह

काफी संख्या में वितरित किए गए मेडिकल इक्विपमेंट
कैंप में तरह-तरह की बीमारियों के जांच की व्यवस्था की गई और इसके साथ ही यदि ऐसा महसूस हुआ कि किसी नागरिक को अधिक इलाज की जरूरत है तो उसे एंबुलेंस के द्वारा श्रीनगर या अन्य किसी और अस्पताल में भेजे जाने की भी व्यवस्था की गई थी. मेडिकल कैंप में काफी संख्या में इक्विपमेंट का वितरण भी किया गया, जिसमें कानों की मशीन, वॉकिंग स्टिक और स्पोर्ट्स किट आदि शामिल थे.

कई इलाकों में किया जाएगा मेडिकल कैंप का आयोजन
डायरेक्टर जनरल के अनुसार, स्थानीय लोग इस तरह के मेडिकल कैंप का लाभ आगे भी उठाते रहेंगे और बीएसएफ द्वारा कुछ समय के अंतराल में अलग-अलग इलाके में मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिससे आम नागरिकों को सुविधा मिल सके.

नई दिल्ली : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भी अब लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है. बीएसएफ के दिल्ली प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ द्वारा आम नागरिकों के लिए मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप लगाने की शुरुआत कर दी गई है. बता दें कि पहला मेडिकल कैंप जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार में लगाया गया. इस बारे में पूरी जानकारी बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना ने एक वीडियो जारी किया है.

बीएसएफ ने उठाया ये खास कदम

2000 स्थानीय निवासियों ने उठाया मेडिकल कैंप का लाभ
जारी किए गए वीडियो में राकेश अस्थाना ने बताया कि बीएसएफ द्वारा सिविक एक्शन प्लान के तहत इस साल तंगधार में पहला मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप लगाया गया जिसका लाभ लगभग 2000 स्थानीय निवासियों ने उठाया. बड़े पैमाने पर लगाए गए इस मेडिकल कैंप में श्रीनगर से डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट, डॉक्टरों की टीम और पैरामेडिक स्टाफ की टीम मुहैया कराई गई.

पढ़ें: खास मुलाकात : 150 लापता बच्चों के मसीहा बने हरियाणा के एएसआई अमर सिंह

काफी संख्या में वितरित किए गए मेडिकल इक्विपमेंट
कैंप में तरह-तरह की बीमारियों के जांच की व्यवस्था की गई और इसके साथ ही यदि ऐसा महसूस हुआ कि किसी नागरिक को अधिक इलाज की जरूरत है तो उसे एंबुलेंस के द्वारा श्रीनगर या अन्य किसी और अस्पताल में भेजे जाने की भी व्यवस्था की गई थी. मेडिकल कैंप में काफी संख्या में इक्विपमेंट का वितरण भी किया गया, जिसमें कानों की मशीन, वॉकिंग स्टिक और स्पोर्ट्स किट आदि शामिल थे.

कई इलाकों में किया जाएगा मेडिकल कैंप का आयोजन
डायरेक्टर जनरल के अनुसार, स्थानीय लोग इस तरह के मेडिकल कैंप का लाभ आगे भी उठाते रहेंगे और बीएसएफ द्वारा कुछ समय के अंतराल में अलग-अलग इलाके में मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिससे आम नागरिकों को सुविधा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.