ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम - पाक की ओर से हथियार तस्करी

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है. जम्मू में पाक से की जा रही हथियारों की तस्करी के मंसूबे पर बीएसएफ जवानों ने पानी फेर दिया.

BSF foils weapon smuggling bid
हथियार तस्करी के प्रयास नाकाम
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 10:50 PM IST

श्रीनगर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य की 62 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बीएसएफ महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एनएस जामवाल का बयान

बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एनएस जामवाल ने बताया कि उनका बल पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध दर्ज करा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इस विफल तस्करी प्रयास में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जामवाल ने बताया कि रात करीब दो बजे आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में, बुधवार और बुल्लेचक सीमा चौकियों के जवानों ने मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी की कोशिश विफल कर दी और एक-एक किलोग्राम हेरोइन के 62 पैकेट, दो चीनी पिस्तौल, तीन मैग्जीन और कुछ गोला बारूद बरामद किया.

इस सफल अभियान के लिए अपने जवानों को बधाई देने पहुंचे बीएसएफ महानिरीक्षक ने बताया कि बल की खुफिया शाखा और पुलिस से पाकिस्तान से मादक पदार्थ और हथियारों की संभावित तस्करी की सूचना मिली थी.

उन्होंने कहा, 'हम इस खतरे के प्रति चौकन्ना थे. रात करीब दो बजे पाकिस्तानी क्षेत्र में कुछ लोग नजर आये और उनमें से दो -तीन इस तरफ आने के लिए सीमा की बाड़ की ओर बढ़े . हमारे सैनिकों ने उन्हें ललकारा.'

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने (घुसपैठियों ने) गोलियां चलाईं, लेकिन वह बीएसएफ की त्वरित जवाबी कार्रवाई के डर से मादक पदार्थ और हथियारों की खेप छोड़ कर, अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गये. ये चीजें प्लास्टिक के बैग में रखी थी.

जब्ती का निरीक्षण करने पहुंचे जम्मू के पुलिस अधीक्षक श्रीधर पाटिल ने कहा कि इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 300 करोड़ रूपये है.

पढ़ें : पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़

उन्होंने कहा, 'हम इसे पाकिस्तान के सहयोग से चलने वाले मादक पदार्थ -आंतकवाद के रूप में देखते हैं. हम पिछले दो सालों में पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी के कई प्रयासों को विफल कर चुके हैं. वे हमारे युवकों की जिंदगी बर्बाद करने के लिए मादक पदार्थ भेज रहे हैं लेकिन हम इस खतरे के प्रति चौकस हैं.'

श्रीनगर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य की 62 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बीएसएफ महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एनएस जामवाल का बयान

बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एनएस जामवाल ने बताया कि उनका बल पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध दर्ज करा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इस विफल तस्करी प्रयास में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जामवाल ने बताया कि रात करीब दो बजे आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में, बुधवार और बुल्लेचक सीमा चौकियों के जवानों ने मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी की कोशिश विफल कर दी और एक-एक किलोग्राम हेरोइन के 62 पैकेट, दो चीनी पिस्तौल, तीन मैग्जीन और कुछ गोला बारूद बरामद किया.

इस सफल अभियान के लिए अपने जवानों को बधाई देने पहुंचे बीएसएफ महानिरीक्षक ने बताया कि बल की खुफिया शाखा और पुलिस से पाकिस्तान से मादक पदार्थ और हथियारों की संभावित तस्करी की सूचना मिली थी.

उन्होंने कहा, 'हम इस खतरे के प्रति चौकन्ना थे. रात करीब दो बजे पाकिस्तानी क्षेत्र में कुछ लोग नजर आये और उनमें से दो -तीन इस तरफ आने के लिए सीमा की बाड़ की ओर बढ़े . हमारे सैनिकों ने उन्हें ललकारा.'

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने (घुसपैठियों ने) गोलियां चलाईं, लेकिन वह बीएसएफ की त्वरित जवाबी कार्रवाई के डर से मादक पदार्थ और हथियारों की खेप छोड़ कर, अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गये. ये चीजें प्लास्टिक के बैग में रखी थी.

जब्ती का निरीक्षण करने पहुंचे जम्मू के पुलिस अधीक्षक श्रीधर पाटिल ने कहा कि इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 300 करोड़ रूपये है.

पढ़ें : पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़

उन्होंने कहा, 'हम इसे पाकिस्तान के सहयोग से चलने वाले मादक पदार्थ -आंतकवाद के रूप में देखते हैं. हम पिछले दो सालों में पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी के कई प्रयासों को विफल कर चुके हैं. वे हमारे युवकों की जिंदगी बर्बाद करने के लिए मादक पदार्थ भेज रहे हैं लेकिन हम इस खतरे के प्रति चौकस हैं.'

Last Updated : Sep 20, 2020, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.