ETV Bharat / bharat

इससे पहले भी बम धमाकों से दहली है दिल्ली, जानिए कुछ प्रमुख घटनाएं

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास विस्फोट हुआ है. कुछ कारों के शीशे टूटे हैं, लेकिन किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. इस पहले भी 2012 में इजरायली दूतावास की एक कार में बम धमाका हुआ था. इस धमाके में एक महिला घायल हुई थी. यही नहीं इससे पहले भी दिल्ली में कई बार बम धामके हुए हैं. आइए जानते हैं विस्तार से...

दहली है दिल्ली,
दहली है दिल्ली,
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:03 PM IST

हैदराबाद : राष्ट्रीय राजधानी में आज इजरायल दूतावास के पास विस्फोट हुआ. विस्फोट शहर के 5 एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर हुआ. शाम करीब 5 बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. अग्निशमन विभाग की जानकारी के अनुसार, उन्हें शाम 5.11 बजे कॉल आया और तीन दमकलों को काम पर लगाया गया. विस्फोट में पास में खड़े एक वाहन की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए है. इससे पहले भी दिल्ली में कई विस्फोट हुए हैं. आइए जानते हैं विस्तृत से..

दिल्ली में प्रमुख बम धमाके

13.02.2012 : इजरायली दूतावास की एक कार में बम धमाका. मैग्नेटिक बम का किया गया था इस्तेमाल. एक महिला घायल हुई थी.

07.09.2011 : दिल्ली हाईकोर्ट के रिस्पेशन वाले क्षेत्र में मुख्य द्वार पर धमाका. 15 की मौत, 67 घायल.

25.05.2011: दिल्ली हाईकोर्ट के पार्किंग में धमाका, कोई हताहत नहीं.

27.09.2008 : कुतुब मीनार के नजदीक मेहरौली के फूल मार्केट में धमाका. 3 की मौत, 21 घायल.

13.09.2008 : दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट. कनॉट प्लेस, गफ्फार मार्केट (करोल बाग), ग्रेटर कैलाश (एम-ब्लॉक) में. 25 की मौत, 100 से ज्यादा घायल.

14.04.2006 : जामा मस्जिद की परिसर में दो धमाके. 14 घायल.

29.10.2005 : सरोजिनी नगर, पहाड़गंज और गोविंदपुरी में धमाके. 59 की मौत. 100 से ज्यादा घायल.

22.05.2005 : दो सिनेमा घरों में धमाके. एक की मौत, 60 घायल.

18.06.2000 : लाल किले के पास ब्लास्ट. दो की मौत. एक दर्जन घायल.

26.07.1998 : कश्मीरी गेट (बस अड्डा) में धमाका. दो की मौत, तीन घायल.

30.12.1997 : पंजाबी बाग के नजदीक एक बस में ब्लास्ट. चार की मौत. 30 घायल.

30.11.1997 : लाल किले के क्षेत्र में दो ब्लास्ट. तीन की मौत, 70 घायल.

26.10.1997 : करोल बाग में दो धमाके. एक की मौत, 34 घायल.

18.10.1997 : रानी बाग मार्केट में दो धमाके. एक की मौत, 23 घायल.

10.10.1997 : शांतिवन, कौरिया पुल, किंग्सवे कैंप में तीन अलग-अलग धमाके. एक की मौत, 16 घायल.

01.10.1997 : सदर बाजार में जुलूस के पास दो धमाके. 30 घायल.

09.10.1997 : आईटीओ के पास धमाका. 50 घायल.

हैदराबाद : राष्ट्रीय राजधानी में आज इजरायल दूतावास के पास विस्फोट हुआ. विस्फोट शहर के 5 एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर हुआ. शाम करीब 5 बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. अग्निशमन विभाग की जानकारी के अनुसार, उन्हें शाम 5.11 बजे कॉल आया और तीन दमकलों को काम पर लगाया गया. विस्फोट में पास में खड़े एक वाहन की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए है. इससे पहले भी दिल्ली में कई विस्फोट हुए हैं. आइए जानते हैं विस्तृत से..

दिल्ली में प्रमुख बम धमाके

13.02.2012 : इजरायली दूतावास की एक कार में बम धमाका. मैग्नेटिक बम का किया गया था इस्तेमाल. एक महिला घायल हुई थी.

07.09.2011 : दिल्ली हाईकोर्ट के रिस्पेशन वाले क्षेत्र में मुख्य द्वार पर धमाका. 15 की मौत, 67 घायल.

25.05.2011: दिल्ली हाईकोर्ट के पार्किंग में धमाका, कोई हताहत नहीं.

27.09.2008 : कुतुब मीनार के नजदीक मेहरौली के फूल मार्केट में धमाका. 3 की मौत, 21 घायल.

13.09.2008 : दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट. कनॉट प्लेस, गफ्फार मार्केट (करोल बाग), ग्रेटर कैलाश (एम-ब्लॉक) में. 25 की मौत, 100 से ज्यादा घायल.

14.04.2006 : जामा मस्जिद की परिसर में दो धमाके. 14 घायल.

29.10.2005 : सरोजिनी नगर, पहाड़गंज और गोविंदपुरी में धमाके. 59 की मौत. 100 से ज्यादा घायल.

22.05.2005 : दो सिनेमा घरों में धमाके. एक की मौत, 60 घायल.

18.06.2000 : लाल किले के पास ब्लास्ट. दो की मौत. एक दर्जन घायल.

26.07.1998 : कश्मीरी गेट (बस अड्डा) में धमाका. दो की मौत, तीन घायल.

30.12.1997 : पंजाबी बाग के नजदीक एक बस में ब्लास्ट. चार की मौत. 30 घायल.

30.11.1997 : लाल किले के क्षेत्र में दो ब्लास्ट. तीन की मौत, 70 घायल.

26.10.1997 : करोल बाग में दो धमाके. एक की मौत, 34 घायल.

18.10.1997 : रानी बाग मार्केट में दो धमाके. एक की मौत, 23 घायल.

10.10.1997 : शांतिवन, कौरिया पुल, किंग्सवे कैंप में तीन अलग-अलग धमाके. एक की मौत, 16 घायल.

01.10.1997 : सदर बाजार में जुलूस के पास दो धमाके. 30 घायल.

09.10.1997 : आईटीओ के पास धमाका. 50 घायल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.