नई दिल्ली: देश भर में लाखों सद्स्य बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से के सक्रिय सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. यह अभियान 12 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान के बाद ही भाजपा अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगा.
इस अभियान को शुरू करने के लिए भाजपा ने सभी राज्यों के संगठन को सर्कुलर जारी कर दिया है.
सदस्यता अभियान के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
गौरतलब है कि भाजपा का नियम है कि जब तक देश भर में सक्रिय सदस्य अभियान न हो तब तक अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो सकता.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं PM मोदी और शाह
सदस्य अभियान की तारिख इस बात की ओर इशारा करती हैं कि जल्द भाजपा अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत करेगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गृहमंत्री बना दिया गया. इसके अलावा पार्टी ने शाह का पार्टी अध्यक्ष के तौर पर छह महीने के लिए कार्यकाल बढ़ा दिया था.