ETV Bharat / bharat

CAA को लेकर किसी भी मुसलमान को डरने की जरूरत नहीं : भाजपा - citizenship amendment act

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि किसी भी मुसलमान को सीएए को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून से किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाएगी बल्कि कई लोगों को इससे भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:49 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कुछ लोग नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जरूर अफवाह के शिकार हुए हैं, लेकिन इससे भारत के नागरिकों के सामने कोई दुश्वारी नहीं आने वाली है. यह कानून नागरिकता देने वाला है न कि लेने वाला है और इससे पहले भी इस तरह से नागरिकता दी गई है.

शाहनवाज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'मैं पार्टी की तरफ से कहता हूं कि जिन्हें अनुच्छेद 10 के तहत भारतीय नागरिकता मिल गई है या जो भारत के नागरिक हैं, उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता.'

सीएए को लेकर शाहनवाज हुसैन ने की ईटीवी भारत से बात.

उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों को भाजपा से अच्छी पार्टी और नरेंद्र मोदी जैसी सरकार नहीं मिलेगी. मोदी सरकार ने सबके साथ न्याय किया है और इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे मुसलमान नराज हों. एनआरसी और सीएए बनाया है, जो नागरिकता देने वाला है न कि छीनने वाला.

उन्होंने कहा, 'हम 10 दिन तक तीन करोड़ परिवारों के पास जाएंगे और बताएंगे कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी लोगों ने मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए इस कानून के बारे में मिथ्या प्रचार किया.'

उन्होंने प्रश्नात्मक लहजे में कहा कि जब मनमोहन सिंह नागरिकता देने के लिए बात करें तो सही है और मोदी जी कर दें तो गलत है.

शाहनवाज ने मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, 'यदि एक भी व्यक्ति को भारत से मुसलमान होने के कारण बाहर किया गया तो शाहनवाज की बारी सबसे पहले आएगी. यह मैं जिम्मेदारी लेता हूं.'

उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कहते हैं कि किसी की नागरिकता नहीं जाएगी तो कौन लोग हैं, जो अफवाह फैला रहे हैं.

शाहनवाज ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून (सीएए) से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) असम के लिए बनी थी न कि पूरे देश के लिए बनी थी. प्रधानमंत्री मोदी देश की 130 करोड़ जनता को अपना नागरिक मानते हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस और विपक्ष की चाल में न फंसें, किसी को भी देश से नहीं निकाला नहीं जा रहा और कोई भी डरे नहीं.

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कुछ लोग नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जरूर अफवाह के शिकार हुए हैं, लेकिन इससे भारत के नागरिकों के सामने कोई दुश्वारी नहीं आने वाली है. यह कानून नागरिकता देने वाला है न कि लेने वाला है और इससे पहले भी इस तरह से नागरिकता दी गई है.

शाहनवाज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'मैं पार्टी की तरफ से कहता हूं कि जिन्हें अनुच्छेद 10 के तहत भारतीय नागरिकता मिल गई है या जो भारत के नागरिक हैं, उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता.'

सीएए को लेकर शाहनवाज हुसैन ने की ईटीवी भारत से बात.

उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों को भाजपा से अच्छी पार्टी और नरेंद्र मोदी जैसी सरकार नहीं मिलेगी. मोदी सरकार ने सबके साथ न्याय किया है और इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे मुसलमान नराज हों. एनआरसी और सीएए बनाया है, जो नागरिकता देने वाला है न कि छीनने वाला.

उन्होंने कहा, 'हम 10 दिन तक तीन करोड़ परिवारों के पास जाएंगे और बताएंगे कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी लोगों ने मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए इस कानून के बारे में मिथ्या प्रचार किया.'

उन्होंने प्रश्नात्मक लहजे में कहा कि जब मनमोहन सिंह नागरिकता देने के लिए बात करें तो सही है और मोदी जी कर दें तो गलत है.

शाहनवाज ने मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, 'यदि एक भी व्यक्ति को भारत से मुसलमान होने के कारण बाहर किया गया तो शाहनवाज की बारी सबसे पहले आएगी. यह मैं जिम्मेदारी लेता हूं.'

उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कहते हैं कि किसी की नागरिकता नहीं जाएगी तो कौन लोग हैं, जो अफवाह फैला रहे हैं.

शाहनवाज ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून (सीएए) से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) असम के लिए बनी थी न कि पूरे देश के लिए बनी थी. प्रधानमंत्री मोदी देश की 130 करोड़ जनता को अपना नागरिक मानते हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस और विपक्ष की चाल में न फंसें, किसी को भी देश से नहीं निकाला नहीं जा रहा और कोई भी डरे नहीं.

Intro: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि अगर मुसलमानों के बीच यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मुसलमान होने के नाम पर नागरिकता जाएगी तो मैं यह दावा ठोक कर कहता हूं कि अगर किसी भी व्यक्ति की इस नाते नागरिकता गई कि वह मुसलमान है तो उसमें पहला व्यक्ति में यानी शाहनवाज हुसैन होगा भाजपा के अल्पसंख्यक नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यह बात ईटीवी से खास बातचीत में कही उन्होंने ईटीवी के दर्शकों के माध्यम से यह भी अपील की कि अल्पसंख्यक वर्ग सरकार पर और भाजपा पर भरोसा रखें अल्पसंख्यक वर्ग के लिए भाजपा रोज नए कदम उठा रही है और वह उनके हित में है जरूरत है उन्हें सरकार के प्रति विश्वास बढ़ाने की और दूसरी पार्टियों के धड़कावे में ना आने की


Body: शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि मैं ईटीवी के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्गों से अपील करता हूं कि वह शांति बनाए रखें सिटीजन अमेंडमेंट बिल के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां उन्हें एनआरसी कब है दिखा रहे हैं जबकि मैं यह बात सत्य सत्यापित करता हूं कि फिलहाल एनआरसीएस्साम के अलावा कहीं भी लाने की कोई बात नहीं है नागरिकता संशोधन कानून में ऐसा कोई भी क्लास नहीं है जिसमें अल्पसंख्यकों की नागरिकता जाएगी और जहां तक है एनआरसी को देखकर मुसलमानों के बीच भ्रम फैलाने की बात है यह सरासर गलत है एनआरसी को लेकर सरकार सिर्फ आसाम तक ही सीमित है अभी पूरे देश में एनआरसी लागू करने की कोई बात नहीं है उन्होंने यह बार-बार अपील की है कि अल्पसंख्यक छात्रों के बीच वह कोशिश करेंगे कि वह उन्हें जाकर समझाएं


Conclusion:शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि पार्टी अगले 10 दिनों तक जनता छात्रों और बुद्धिजीवियों के बीच में जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में उन्हें बताएगी और उन्हें यह भी स्पष्ट करेगी कि वह दूसरी पार्टियों और गैर शरारती तत्वों के बहकावे में ना आएं और अगर उन्हें कोई भ्रम पैदा कर रहा है तो यह सरासर गलत है भारतीय मुसलमान भारत के नागरिक हैं और सरकार का पूरा कर्तव्य है कि वह उनकी सुरक्षा करें और सरकार अपनी जिम्मेदारी समझती है उन्होंने कहा कि मैं वो कई सालों से भाजपा में हूं और भाजपा में रहते हुए भी मुझे किसी तरह का भेदभाव नहीं सहना पड़ा इसलिए मैं अल्पसंख्यक वर्गों से भी अपील करता हूं कि वह भाजपा की सरकार में विश्वास रखें और सिटिजन अमेंडमेंट बिल में किसी भी मुसलमान की नागरिकता नहीं जाएगी यह वह एक मुसलमान होते हुए भरोसा दिलाना चाहते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.