नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की आज बैठक हुई . बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग पहुंचे.
पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पदयात्रा आयोजित की जाएगी. उन्होंने सभी सांसदों से पदयात्रा आयोजित करने को कहा है. सूत्रों की माने तो यह पदयात्रा 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) से लेकर 31 अक्टूबर (पटेल जयंती) तक आयोजित की जाएगी.
बैठक में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता संसद पहुंचे .
बता दें कि 2 जुलाई को संसदीय दल की बैठक हुई थी. उस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों के करीब 380 सांसदों के लिए काम का एजेंडा तय किया था.
17 जून को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.
इधर बैठक शुरू होने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी , राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया.