ETV Bharat / bharat

सुशांत केस : सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 4:02 PM IST

सर्वोच्च न्यायालय ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है. भाजपा के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह विश्वास हुआ है कि देश में न्याय है और सीबीआई जांच के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलेगा. मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं.

bjp-on-cbi-probe-in-sushant-case
मनोज तिवारी, शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुरू से ही भाजपा के नेता महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग कर रहे थे. सर्वोच्च न्यायालय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का आदेश दिया है, जिसे भाजपा प्रारंभिक जीत बताते हुए अब सुशांत को न्याय मिलने की उम्मीद जता रही है.

सुशांत सिंह राजपूत मामला अब मात्र एक कलाकार की मौत से जुड़ा मामला नहीं, बल्कि दो राजनीतिक पार्टियों और दो राज्यों के बीच का मामला हो चुका है. परत दर परत इसमें नित नए खुलासे हो रहे हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के निर्देश दे दिए हैं. इसके बाद भाजपा के नेताओं ने कोर्ट के इस आदेश का स्वागत करते हुए सुशांत को अब न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.

  • अभिनेता #SushantSinghRajpoot के चाहने वाले लोगों को इसी फैसले का इंतज़ार था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला #1StepToSSRJustice है, अब महाराष्ट्र सरकार को भी सीबीआई जांच में सहयोग देना पड़ेगा।
    सीबीआई न्याय करेगी । #CBIForSSR pic.twitter.com/tD8vQqhQTQ

    — Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का निर्देश दिया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब न्याय होगा और अब उम्मीद है कि जब सीबीआई जांच करेगी तो दूध का दूध और पानी का पानी होगा.

उन्होंने कहा कि जिस तरह सुशांत सिंह मामले को महाराष्ट्र की सरकार लटका और भटका रही थी. अब इस मुद्दे पर पूरी तरह से न्याय की उम्मीद है, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले बहुत दिनों से मांग कर रहे थे कि सुशांत मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला किया है. इससे भाजपा को बेहद खुशी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब सीबीआई जांच करेगी और अब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलेगा.

वहीं भाजपा के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 66 दिन बाद उनके दिल को आज सुकून महसूस हो रहा है. वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. इसमें वह सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने भी मामले में आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि पहली बार देख रहा हूं कि महाराष्ट्र सरकार के अपने कारणों की वजह से महाराष्ट्र पुलिस की बहुत किरकिरी हुई है.

उन्होंने कहा,'हमने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जितना अध्ययन किया उस हिसाब से इसमें न्याय की जीत है और लोगों का विश्वास बढ़ा है.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट- सुशांत केस की जांच सीबीआई को, पटना में दर्ज एफआईआर सही

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह विश्वास हुआ है कि देश में न्याय है और सीबीआई जांच के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलेगा. मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं.

बहरहाल, यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक तूल पकड़ चुका है. भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस के बीच इस मामले को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. अब न्यायालय के इस निर्देश के बाद, जहां भारतीय जनता पार्टी इसे सुशांत के परिवार के लिए एक बड़ी जीत मान रही है. वहीं शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भले ही जो कुछ हो, लेकिन मुंबई पुलिस जांच करने में पूरी तरह सक्षम थी.

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुरू से ही भाजपा के नेता महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग कर रहे थे. सर्वोच्च न्यायालय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का आदेश दिया है, जिसे भाजपा प्रारंभिक जीत बताते हुए अब सुशांत को न्याय मिलने की उम्मीद जता रही है.

सुशांत सिंह राजपूत मामला अब मात्र एक कलाकार की मौत से जुड़ा मामला नहीं, बल्कि दो राजनीतिक पार्टियों और दो राज्यों के बीच का मामला हो चुका है. परत दर परत इसमें नित नए खुलासे हो रहे हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के निर्देश दे दिए हैं. इसके बाद भाजपा के नेताओं ने कोर्ट के इस आदेश का स्वागत करते हुए सुशांत को अब न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.

  • अभिनेता #SushantSinghRajpoot के चाहने वाले लोगों को इसी फैसले का इंतज़ार था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला #1StepToSSRJustice है, अब महाराष्ट्र सरकार को भी सीबीआई जांच में सहयोग देना पड़ेगा।
    सीबीआई न्याय करेगी । #CBIForSSR pic.twitter.com/tD8vQqhQTQ

    — Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का निर्देश दिया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब न्याय होगा और अब उम्मीद है कि जब सीबीआई जांच करेगी तो दूध का दूध और पानी का पानी होगा.

उन्होंने कहा कि जिस तरह सुशांत सिंह मामले को महाराष्ट्र की सरकार लटका और भटका रही थी. अब इस मुद्दे पर पूरी तरह से न्याय की उम्मीद है, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले बहुत दिनों से मांग कर रहे थे कि सुशांत मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला किया है. इससे भाजपा को बेहद खुशी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब सीबीआई जांच करेगी और अब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलेगा.

वहीं भाजपा के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 66 दिन बाद उनके दिल को आज सुकून महसूस हो रहा है. वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. इसमें वह सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने भी मामले में आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि पहली बार देख रहा हूं कि महाराष्ट्र सरकार के अपने कारणों की वजह से महाराष्ट्र पुलिस की बहुत किरकिरी हुई है.

उन्होंने कहा,'हमने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जितना अध्ययन किया उस हिसाब से इसमें न्याय की जीत है और लोगों का विश्वास बढ़ा है.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट- सुशांत केस की जांच सीबीआई को, पटना में दर्ज एफआईआर सही

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह विश्वास हुआ है कि देश में न्याय है और सीबीआई जांच के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलेगा. मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं.

बहरहाल, यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक तूल पकड़ चुका है. भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस के बीच इस मामले को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. अब न्यायालय के इस निर्देश के बाद, जहां भारतीय जनता पार्टी इसे सुशांत के परिवार के लिए एक बड़ी जीत मान रही है. वहीं शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भले ही जो कुछ हो, लेकिन मुंबई पुलिस जांच करने में पूरी तरह सक्षम थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.