ETV Bharat / bharat

गुजरात से एस जयशंकर बन सकते हैं सांसद, मोदी ने बनाया है विदेश मंत्री - एआईएडीएमके

अमित शाह, स्मृति ईरानी एवं रविशंकर प्रसाद के इस्तीफा देने के बाद भाजपा एस जयशंकर को गुजरात से राज्यसभा सीट के लिए चुन सकती है. वहीं इससे पहले जयशंकर को तमिलनाडु से चुनने की बात की जा रही थी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 5:48 PM IST

नई दिल्लीः मोदी सरकार में विदेश मंत्री बनाए जाने वाले एस जयशंकर को भाजपा गुजरात से राज्यसभा भेज सकती है.

ईटीवी भारत को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, भाजपा राज्यसभा सीट के लिए गुजरात से विदेश मंत्री और राजनयिक एस जयशंकर का चुनाव कर सकती है.

जानकारी के अनुसार, भाजपा पहले एस जयशंकर को तमिलनाडु से चुनने की योजना बना रही थी, उन्होंने एआईएडीएमके पर राज्यसभा की चार में से एक सीट छोड़ने का दबाव बनाया, जो कि 24 जुलाई को खाली हो जाएगी. लेकिन हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के नतीजों एवं AIADMK के खराब प्रदर्शन के बाद के बाद इसकी संभावना बहुत कम दिख रही है.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात करते हुए, एस जयशंकर ने कोशिश की है कि ट्विटर के जरिये भारतीयों की मदद की जाए.

उनकी लगातार उपलब्धता उन्हें भारतीयों का पसंदीदा बना रही है.

राज्यसभा सीट से जुड़ी जानकारी देते हुए ईटीवी भारत के संवाददाता

पढ़ेंः 'नीतीश कभी भी BJP को धोखा नंबर-2 दे सकते हैं'

आपको बता दें इससे पहले एस जयशंकर पूर्व विदेश सचिव थे, जिन्होंने यूएसए समेत सिंगापुर में भी राजदूत के रूप में सेवा की थी.

सुब्रह्मण्यम जयशंकर अपनी सबसे लंबी 36 साल की विदेश सेवा के लिए मशहूर हैं. 2008 में भारत- अमेरिका परमाणु समझौते में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नई दिल्लीः मोदी सरकार में विदेश मंत्री बनाए जाने वाले एस जयशंकर को भाजपा गुजरात से राज्यसभा भेज सकती है.

ईटीवी भारत को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, भाजपा राज्यसभा सीट के लिए गुजरात से विदेश मंत्री और राजनयिक एस जयशंकर का चुनाव कर सकती है.

जानकारी के अनुसार, भाजपा पहले एस जयशंकर को तमिलनाडु से चुनने की योजना बना रही थी, उन्होंने एआईएडीएमके पर राज्यसभा की चार में से एक सीट छोड़ने का दबाव बनाया, जो कि 24 जुलाई को खाली हो जाएगी. लेकिन हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के नतीजों एवं AIADMK के खराब प्रदर्शन के बाद के बाद इसकी संभावना बहुत कम दिख रही है.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात करते हुए, एस जयशंकर ने कोशिश की है कि ट्विटर के जरिये भारतीयों की मदद की जाए.

उनकी लगातार उपलब्धता उन्हें भारतीयों का पसंदीदा बना रही है.

राज्यसभा सीट से जुड़ी जानकारी देते हुए ईटीवी भारत के संवाददाता

पढ़ेंः 'नीतीश कभी भी BJP को धोखा नंबर-2 दे सकते हैं'

आपको बता दें इससे पहले एस जयशंकर पूर्व विदेश सचिव थे, जिन्होंने यूएसए समेत सिंगापुर में भी राजदूत के रूप में सेवा की थी.

सुब्रह्मण्यम जयशंकर अपनी सबसे लंबी 36 साल की विदेश सेवा के लिए मशहूर हैं. 2008 में भारत- अमेरिका परमाणु समझौते में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Intro:After his surprise entry into Modi cabinet, sources have told ETV Bharat that the BJP is likely to nominate External Affairs Minister and career diplomat S Jaishankar from Gujarat for the Rajya Sabha seat.


Body:Sources have revealed that the BJP was earlier planning to get former foreign secretary nominated from Tamil Nadu. They would have pressurised the AIADMK to give up one out of four Rajya Sabha seat which will fill vacant on July 24. Keeping in mind that S Jaishankar is from Tamil Nadu. But after AIADMK's poor performance in the recently concluded Lok Sabha and bypolls, it seems highly unlikely.

Meanwhile, taking lead from his predecessor Sushma Swaraj, S Jaishankar trying is to help Indians in need via Twitter. His continuous availability is making him new favourite for Indians in need.




Conclusion:S Jaishankar was a career diplomat who had served in U.S.A, Czech Republic and Singapore as Ambassador. He played a pivotal in India-U.S nuclear deal in 2008.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.