नई दिल्ली : मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के बाद अब चुनाव आयोग ने हरि नगर से बीजेपी प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा को नोटिस भेजा है. इसे लेकर बग्गा ने कहा है कि हम चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमारी शिकायत AAP ने की है.
'डर गई है आम आदमी पार्टी'
बग्गा ने कहा कि ये गाना नॉमिनेशन से पहले गाया गया था जिसे अब दोबारा पोस्ट किया गया है. इलेक्शन कमीशन का सम्मान करता हूं. मुझे अभी ये जानकारी नहीं हुई है कि ये शिकायत किसने की. मुझे जानकारी मिली है कि हरिनगर के आने वाले परिणाम से डरी हुई आप ने शिकायत की है. इस तरह की शिकायत करके वो मुझे चुनाव में नहीं हरा सकते.
'मैं आम आदमी हूं'
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है. बग्गा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायतें दी जा रही हैं, केजरीवाल मेरे से डर चुके हैं. संजय सिंह को पिछले 4 दिन में 40 बार हरि नगर विधानसभा क्षेत्र में भेजा जा चुका है. मैं आम आदमी हूं, मेरे सामने जो केजरीवाल का प्रत्याशी है उसके पास 50 करोड़ की संपति है'.
बग्गा को नोटिस क्यों ?
बता दें कि चुनाव आयोग ने बग्गा को बगैर इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी करने पर नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है. नोटिस में बग्गा से ये पूछा गया है कि कैंपेन सॉन्ग के लिए की जाने वाली खर्च की सूचना चुनाव आयोग को क्यों नहीं दी गई ?