ETV Bharat / bharat

सोनिया-राहुल बताएं कि पुलवामा हमले के पीछे पाक नहीं तो कौन : भाजपा - हिंदुओं को आतंकी सिद्ध

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि आंतकवाद पर धर्म की राजनीति करना उसकी संस्कृति रही है. साथ ही भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से यह स्पष्ट करने को कहा है कि पुलवामा हमले के पीछे यदि पाकिस्तान नहीं था तो कौन था. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि हिन्दू जिन्ना, हिन्दू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग कर यह पार्टी कहीं न कहीं हिन्दुओं को आतंकी सिद्ध करने की कोशिश करती है.

sambit patra brief media in delhi
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस को आंतकवाद पर धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से यह स्पष्ट करने को कहा है कि पुलवामा हमले के पीछे यदि पाकिस्तान नहीं था तो कौन था. इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि हिन्दू जिन्ना और हिन्दू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग वह कहीं न कहीं हिन्दुओं को आतंकी सिद्ध करने की कोशिश करती है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें पुलवामा हमले के गुनहगारों के बारे में कोई संदेह है. यदि वे मानते हैं कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ नहीं है तो उन्हें हमें स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि इसमें कौन शामिल थे?'

पात्रा ने कांग्रेस पर प्रहार ऐसे वक्त किया, जब उसके नेताओं ने दिन में ही आरएसएस पर निशाना साधने और पुलवामा हमले में ‘एक बड़ी साजिश' का आरोप लगाने के लिए आतंकवादियों के साथ कथित संबंध को लेकर हुई जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी का हवाला दिया.

प्रेस वार्ता करते संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें हिन्दू जिन्ना कहा था. हिन्दू जिन्ना, हिन्दू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग राहुल गांधी ने भी कहा था कि हमें सिमी या इस्लामिक आतंकवाद से डर नहीं है, हमें हिन्दुओं से डर है.

पात्रा ने कहा पीएम मोदी देश की जनता के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में देश के प्रधानमंत्री बने. वह अपनी नीतियों के कारण देश के सबसे लोकप्रिय नेता बने. उन्हें छात्र, डॉक्टर, इंजीनियर, युवा और बुजुर्गों ने अपना वोट दिया है.

उन्होंने कहा कि भगवा आतंकवाद शब्द अगर किसी ने खोजा था तो वह सोनिया गांधी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि भारत हिन्दू पाकिस्तान बन जाएगा.

पढ़ें- DSP की गिरफ्तारी : कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर उठाए सवाल, जांच की मांग

उन्होंने कहा कि हाल ही मे कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पीएम मोदी हिन्दू जिन्ना हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार हिन्दुओं को निशाना बनाकर उन्हें आतंकवादी साबित करने की कोशिश करती है.

कांग्रेस का संबंध पाकिस्तान से जोड़ते हुए पात्रा ने कहा कि ऐसे कई संयोग सामने आये हैं, जो साजिश को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 'भारत पर प्रहार करने और पाकिस्तान को बचाने में कुशल है.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के सहयोगी के रूप में काम कर रहे हैं.

पात्रा ने कांग्रेस की तुलना एक ऐसे अजगर से की, जो अपनी मां को ही निगल जाता है. भाजपा नेता ने दावा किया कि अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख कांग्रेस के नेताओं के बयानों को लेकर इस विपक्षी दल की प्रशंसा करेंगे.

(एक्स्ट्रा इनपुट : भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस को आंतकवाद पर धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से यह स्पष्ट करने को कहा है कि पुलवामा हमले के पीछे यदि पाकिस्तान नहीं था तो कौन था. इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि हिन्दू जिन्ना और हिन्दू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग वह कहीं न कहीं हिन्दुओं को आतंकी सिद्ध करने की कोशिश करती है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें पुलवामा हमले के गुनहगारों के बारे में कोई संदेह है. यदि वे मानते हैं कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ नहीं है तो उन्हें हमें स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि इसमें कौन शामिल थे?'

पात्रा ने कांग्रेस पर प्रहार ऐसे वक्त किया, जब उसके नेताओं ने दिन में ही आरएसएस पर निशाना साधने और पुलवामा हमले में ‘एक बड़ी साजिश' का आरोप लगाने के लिए आतंकवादियों के साथ कथित संबंध को लेकर हुई जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी का हवाला दिया.

प्रेस वार्ता करते संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें हिन्दू जिन्ना कहा था. हिन्दू जिन्ना, हिन्दू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग राहुल गांधी ने भी कहा था कि हमें सिमी या इस्लामिक आतंकवाद से डर नहीं है, हमें हिन्दुओं से डर है.

पात्रा ने कहा पीएम मोदी देश की जनता के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में देश के प्रधानमंत्री बने. वह अपनी नीतियों के कारण देश के सबसे लोकप्रिय नेता बने. उन्हें छात्र, डॉक्टर, इंजीनियर, युवा और बुजुर्गों ने अपना वोट दिया है.

उन्होंने कहा कि भगवा आतंकवाद शब्द अगर किसी ने खोजा था तो वह सोनिया गांधी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि भारत हिन्दू पाकिस्तान बन जाएगा.

पढ़ें- DSP की गिरफ्तारी : कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर उठाए सवाल, जांच की मांग

उन्होंने कहा कि हाल ही मे कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पीएम मोदी हिन्दू जिन्ना हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार हिन्दुओं को निशाना बनाकर उन्हें आतंकवादी साबित करने की कोशिश करती है.

कांग्रेस का संबंध पाकिस्तान से जोड़ते हुए पात्रा ने कहा कि ऐसे कई संयोग सामने आये हैं, जो साजिश को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 'भारत पर प्रहार करने और पाकिस्तान को बचाने में कुशल है.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के सहयोगी के रूप में काम कर रहे हैं.

पात्रा ने कांग्रेस की तुलना एक ऐसे अजगर से की, जो अपनी मां को ही निगल जाता है. भाजपा नेता ने दावा किया कि अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख कांग्रेस के नेताओं के बयानों को लेकर इस विपक्षी दल की प्रशंसा करेंगे.

(एक्स्ट्रा इनपुट : भाषा)

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 14, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.