जयपुर : राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच चौमू से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उनका दावा है कि हनुमान जी यानी बालाजी से पंगा लेने के कारण राजस्थान सरकार संकट में आ गई.
रामलाल शर्मा ने एक बयान में कहा, 'मैंने तो पहले ही कहा था कि मेरे हनुमान जी यानी बालाजी से पंगा मत लो वरना प्रदेश सरकार संकट में आ जाएगी और अब सरकार संकट में आ ही गई.'
शर्मा ने कहा, 'प्रदेश सरकार ने सामोद बालाजी मंदिर का रोप वे बंद कर दिया. उसके खिलाफ मैंने विधानसभा में सरकार को यही कहा था कि बालाजी से पंगा लोगे तो सरकार संकट में आ जाएगी.'
शर्मा ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब की दुकानें खोल दीं, मॉल भी खोल दिए, लेकिन मंदिरों को खोलने में कोई रुचि नहीं दिखाई. शर्मा के अनुसार कलयुग में रामभक्त हनुमान की शक्ति को चुनौती नहीं देनी चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इससे भी बाज नहीं आई.
पढ़ें- बर्खास्तगी पर बोले पायलट : सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं
अब रामलाल ने प्रदेश में बंद मंदिरों को खुलवाने का आदेश जारी करने की मांग की है. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार बकायदा इसके लिए गाइडलाइन भी जारी करे ताकि कोरोना गाइडलाइन की पालना भी हो और श्रद्धालुओं के लिए बड़े मंदिर भी खुल सकें.