ETV Bharat / bharat

100 रु. के स्टांप पेपर पर भेजा तलाक, एक्ट्रेस ने मानने से किया इनकार - इंदौर पुलिस

इंदौर में एक भोजपुरी अदाकारा अलीना शेख को उसके पति ने 100 रुपए के स्टांप पर पहला तलाक भेजा, हालांकि पत्नी इसे एकतरफा बताते हुए तलाक को मानने से इनकार कर रही है.

पीड़ित महिला
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 5:51 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भोजपुरी अभिनेत्री को उसके शौहर ने 100 रुपए के स्टांप पर पहला तलाक भेजा है. शौहर ने स्टांप पर लिखा है कि 'मैं दो गवाह के सामने पहला तलाक ए बाइन देता हूं.' लेकिन पीड़ित महिला ने इस तलाकनामे को मानने से इंकार कर दिया है.

उसका कहना है कि ये तलाकनामा एकतरफा है. साथ ही उनका कहना है कि जो मोदी सरकार तीन तलाक के लिए कर रही है, वह महिलाओं का घर बसाने के लिए कर रही है, मोदी जी जो कर रहे हैं वह सही कर रहे हैं.

इन दिनों देश में तीन तलाक का मुद्दा गरमाया हुआ है, वहीं इंदौर में मुदस्सिर बेग नाम के एक शख्स ने भोजपुरी अभिनेत्री अपनी पत्नी को 100 रुपए के स्टांप पर पहला तलाक यानि 'तलाक ए बाइन' भेजा है. पत्नी अलीना ने इस तलाकनामे को मानने से इंकार कर दिया.

भोजपुरी एक्ट्रेस को तलाक

आलीना के मुताबिक उसका पति 2017 में भी तलाक देने की कोशिश कर चुका है, लेकिन उस दौरान तीन तलाक का मुद्दा चर्चा में था, इसलिए उस तलाक को नहीं माना गया. पूरे मामले को लेकर अलीना शेख इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र के साथ ही क्षेत्रीय थाने और महिला थाने पर भी शिकायत दर्ज करवाने पहुंची.

पढ़ें- तीन तलाक के खिलाफ कानून मुस्लिम महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा : बीजेपी

पुलिस अधिकारियों ने महिला की काउंसलिंग करने बाद उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है. थाना प्रभारी अनीता देअरवाल का कहना है कि अलीना ने पति पर प्रताड़ित करने और प्रॉपर्टी छीनने के आरोप भी लगायें हैं.

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भोजपुरी अभिनेत्री को उसके शौहर ने 100 रुपए के स्टांप पर पहला तलाक भेजा है. शौहर ने स्टांप पर लिखा है कि 'मैं दो गवाह के सामने पहला तलाक ए बाइन देता हूं.' लेकिन पीड़ित महिला ने इस तलाकनामे को मानने से इंकार कर दिया है.

उसका कहना है कि ये तलाकनामा एकतरफा है. साथ ही उनका कहना है कि जो मोदी सरकार तीन तलाक के लिए कर रही है, वह महिलाओं का घर बसाने के लिए कर रही है, मोदी जी जो कर रहे हैं वह सही कर रहे हैं.

इन दिनों देश में तीन तलाक का मुद्दा गरमाया हुआ है, वहीं इंदौर में मुदस्सिर बेग नाम के एक शख्स ने भोजपुरी अभिनेत्री अपनी पत्नी को 100 रुपए के स्टांप पर पहला तलाक यानि 'तलाक ए बाइन' भेजा है. पत्नी अलीना ने इस तलाकनामे को मानने से इंकार कर दिया.

भोजपुरी एक्ट्रेस को तलाक

आलीना के मुताबिक उसका पति 2017 में भी तलाक देने की कोशिश कर चुका है, लेकिन उस दौरान तीन तलाक का मुद्दा चर्चा में था, इसलिए उस तलाक को नहीं माना गया. पूरे मामले को लेकर अलीना शेख इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र के साथ ही क्षेत्रीय थाने और महिला थाने पर भी शिकायत दर्ज करवाने पहुंची.

पढ़ें- तीन तलाक के खिलाफ कानून मुस्लिम महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा : बीजेपी

पुलिस अधिकारियों ने महिला की काउंसलिंग करने बाद उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है. थाना प्रभारी अनीता देअरवाल का कहना है कि अलीना ने पति पर प्रताड़ित करने और प्रॉपर्टी छीनने के आरोप भी लगायें हैं.

Intro:एंकर - मध्यप्रदेश के इंदौर में एक भोजपुरी अदाकारा को उसके शौहर ने 100 रुपये के स्टांप पर पहला तलाक भेज दिया, शौहर ने स्टांप पर आगे लिखा है कि मैं दो गवाह के सामने पहला तलाक ए बाइन देता हूं लेकिन पीड़ित महिला ने इस तलाकनामें को मानने से इंकार कर दिया उसका कहना है कि यह तलाकनामा एकतरफा है साथ ही उनका कहना है कि जो मोदी सरकार तीन तलाक के लिए कर रही है वह महिलाओं का घर बसाने के लिए कर रही है मोदी जी जो कर रहे हैं वह सही कर रहे हैं।


Body:वीओ - एक तरफ तो देश में तीन तलाक का मुद्दा गरमाया हुआ है वही इंदौर में मुदस्सिर बेग नामक एक शख्स ने भोजपुरी अदाकारा पत्नी को 100 रुपए के एस्टम्प पर पहला तलाक यानी कि पहला तलाक ए बाइन भेजा , लेकिन पत्नी ने इस तलाक नामे को मानने से इंकार कर दिया उनका कहना है कि एक तरफ तलाक का प्रोसेस पूरा होता है अलीना को उसके पति ने 2017 में तलाक करने देने की कोशिश कर चुका है लेकिन मोदी सरकार की तीन तलाक विरोधी आवाज के चलते उसका तलाक नहीं हुआ अलीना का कहना है कि जो मोदी सरकार तीन तलाक के लेकर जो कर रही है वह महिलाओं का घर बसाने के लिए कर रही है मोदी जी जो कर रहे हैं वह सही कर रहे हैं पूरे मामले को लेकर अलीना शेख इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र के साथ ही क्षेत्रीय थाने और महिला थाने पर भी शिकायत दर्ज करवाने पहुंची लेकिन वहां पर महिला अधिकारियों का कहना है कि पहले आप की काउंसलिंग की जाएगी उसके बाद पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा वहीं महिला का कहना है कि उसने पूरे मामले की शिकायत भी कर दी लेकिन पुलिस अभी तक इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

बाइट -अलीना शेख , पीड़ित
बाइट -अनिता देअरवाल , थाना प्रभारी ,महिला थाना, इंदौर


Conclusion:वीओ - इंदौर में इस तरह का मामला पहला है जब किसी शख्स ने अपनी पत्नी को एक स्थान पर तलाक लिख कर भेज दिया फिलहाल जिस तरह से स्थान पर तलाक भेजा उसको लेकर पत्नी मुखर हो गई और उसने विभिन्न जगह पर कार्रवाई की मांग की है फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में दोषी पति पर किस तरह की कार्रवाई पुलिस करती है लेकिन तीन तलाक के बाद से लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं और महिलाएं खुलकर अपने पति और परिजनों की बात बता रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.