बेंगलुरु (कर्नाटक) : सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) पुलिस ने साल 2008 के बेंगलुरु सीरियल बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को बेंगलुरु ले आई है. आरोपी की पहचान शोएब के रूप में की गई है. उसे मंगलवार सुबह 6.40 बजे केरल के कोच्चि से बेंगलुरु लाया गया है. आरोपी को एसीपी वेणुगोपाल के नेतृत्व में सीसीबी पुलिस ने सोमवार को कोच्चि में गिरफ्तार किया था.
शोएब को निजी विमान से मंगलवार सुबह देवनहल्ली के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया. आगे की जांच के लिए उसे सीधे विधि विज्ञान प्रयोग शाला (एफएसएल) ले जाया गया. आरोपी 12 साल से फरार था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.
पढ़ें - बेंगलुरु : संदिग्ध सामग्री में विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल
आपको बता दें कि 25 जुलाई, 2008 को बेंगलुरु शहर में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 25 लोग घायल हो गए थे.