ETV Bharat / bharat

मोदी शपथ समारोह: बंगाल के 54 कार्यकर्ताओं के परिजन हाथों में तस्वीर लिए पहुंचे - #ModiSarkar2

नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में बंगाल में चुनावी हिंसा के दौरान मारे गए 54 कार्यकर्ताओं के परिजन और 45 पूर्णकालिक कार्यकर्ता भी शरीक होंगे. जानें क्या कहा कार्यकर्ताओं के परिजनों ने....

मृतक कार्यकर्ताओं के परिजन.
author img

By

Published : May 30, 2019, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. एक तरफ मोदी के शपथ समारोह में देश-दुनिया के दिग्गज शामिल होंगे. वहीं, बंगाल में 18 सीटों पर जीत दिलाने वाले कार्यकर्ता और बंगाल की चुनावी हिंसा में मारे गए बीजेपी के 54 कार्यकर्ताओं के परिजन भी शामिल होंगे.

पीएम मोदी के शपथ समारोह में बंगाल हिंसा में मारे गए 54 भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है.

बंगाल के अलग अलग क्षेत्रों से दिल्ली पहुंचे मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों ने उम्मीद जताई है कि मोदी उन्हें न्याय दिलाएंगे और उनकी सभी मुश्किलें दूर करने का काम करेंगे.

बंगाल हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों से बातचीत

अपने हाथों में मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं की तस्वीर लिये कार्यकर्ताओं के परिजनों को भाजपा मुख्यालय ले जाया गया, जहां शाम को वे राष्ट्रपति भवन जाएंगे और मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे.

etvbharat
मृतक कार्यकर्ता की तस्वीर लिए परिजन

मोदी के शपथ कार्यक्रम में बंगाल के 42 संसदीय क्षेत्रों के 45 पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल होने आए हैं. शपथ में शामिल होने के लिये बंगाल से दिल्ली पहुंचे इन कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने प्रदेश में भाजपा को जिताने के लिये जी तोड़ मेहनत की और जान की परवाह न करते हुए चुनाव प्रचार किया.

बंगाल के कार्यकर्ताओं से बातचीत

उन्होंने बताया कि इसी मेहनत के कारण 2014 में बमुश्किल 2 लोकसभा सीटों पर जीत कर आने वाली भाजपा के 2019 में बंगाल से 18 सीटों पर जीत मिली. कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोदी ने उन्हें मेहनत का ईनाम दिया है.

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. एक तरफ मोदी के शपथ समारोह में देश-दुनिया के दिग्गज शामिल होंगे. वहीं, बंगाल में 18 सीटों पर जीत दिलाने वाले कार्यकर्ता और बंगाल की चुनावी हिंसा में मारे गए बीजेपी के 54 कार्यकर्ताओं के परिजन भी शामिल होंगे.

पीएम मोदी के शपथ समारोह में बंगाल हिंसा में मारे गए 54 भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है.

बंगाल के अलग अलग क्षेत्रों से दिल्ली पहुंचे मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों ने उम्मीद जताई है कि मोदी उन्हें न्याय दिलाएंगे और उनकी सभी मुश्किलें दूर करने का काम करेंगे.

बंगाल हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों से बातचीत

अपने हाथों में मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं की तस्वीर लिये कार्यकर्ताओं के परिजनों को भाजपा मुख्यालय ले जाया गया, जहां शाम को वे राष्ट्रपति भवन जाएंगे और मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे.

etvbharat
मृतक कार्यकर्ता की तस्वीर लिए परिजन

मोदी के शपथ कार्यक्रम में बंगाल के 42 संसदीय क्षेत्रों के 45 पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल होने आए हैं. शपथ में शामिल होने के लिये बंगाल से दिल्ली पहुंचे इन कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने प्रदेश में भाजपा को जिताने के लिये जी तोड़ मेहनत की और जान की परवाह न करते हुए चुनाव प्रचार किया.

बंगाल के कार्यकर्ताओं से बातचीत

उन्होंने बताया कि इसी मेहनत के कारण 2014 में बमुश्किल 2 लोकसभा सीटों पर जीत कर आने वाली भाजपा के 2019 में बंगाल से 18 सीटों पर जीत मिली. कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोदी ने उन्हें मेहनत का ईनाम दिया है.

Intro:लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को पश्चिम बंगाल में मिली अप्रत्याशित सफलता से पार्टी आलाकमान और खुद प्रधानमंत्री भी बेहद उत्साहित हैं । यही कारण है कि बंगाल के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों से लगभग 45 पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को भी मोदी के शपथ ग्रहण में शरीक होने का न्योता मिला है ।
शपथ में शामिल होने के लिये बंगाल से दिल्ली पहुँचे इन कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इनका कहना है कि उन्होंने प्रदेश में भाजपा को जिताने के लिये जी तोड़ मेहनत की और जान की परवाह न करते हुए चुनाव प्रचार किया । नतीजा ये हुआ की 2014 में बमुश्किल 2 लोकसभा सीटों पर जीत कर आने वाली भाजपा के 2019 में बंगाल से 18 सांसद जीत कर आये हैं ।
अब तक केवल ये खबरें सामने आ रही थी कि केवल उन भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को बुलाया गया है जिनकी राजनीतिक हिंसा में हत्या हुई लेकिन जो जत्था बंगाल से दिल्ली पहुँचा है उसमें 45 भाजपा के मौजूदा कार्यकर्ता भी शामिल हैं ।


Body:जब कार्यकर्ताओं से उनके आमंत्रण के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मोदी ने उन्हें मेहनत का ईनाम दिया है । इस तरह पश्चिम बंगाल की चुनावी हिंसा में मारे गए 54 भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों के अलावा बंगाल के सभी लोकसभा क्षेत्रों से एक या कहीं से दो भाजपा कार्यकर्ता भी मोदी के शपथ के लिये दिल्ली पहुँचे हैं ।


Conclusion:लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही बंगाल की राजनीति से जुड़ी जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं उससे साफ पता चलता है कि भाजपा ने अभी से बंगाल के विधानसभा चुनाव को लक्ष्य मानते हुए तैयारी शुरू कर दी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.