ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 2:08 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन गतिरोध पर रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में दिया बयान

मानसून सत्र के चौथे दिन आज राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी को भी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के दृढ़निश्चय को लेकर संदेह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत यह भी मानता है कि पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध के लिए आपसी सम्मान और संवेदनशीलता भी जरूरी है.

2. शिवसेना सांसद संजय राउत का तंज, क्या भाभीजी पापड़ से ठीक हो रहा कोरोना ?

भारत में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो चुकी है. संसद में महामारी के इस संकट पर चर्चा करने की मांग की जा रही है. हालांकि, इसी बीच संकट से निपटने की कोशिशों को लेकर कई कटाक्ष भी किए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर तंज कसा है.

3. श्रीनगर एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

श्रीनगर में जारी मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. एक महिला के इस दौैरान मारे जाने की खबर है.

4. संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख के पार, 24 घंटे में 97,894 नए मामले

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 51 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 97,894 मामले और 1,132 मौतों के मामले सामने आए.

5. नहीं करें जेएनपीटी का निजीकरण - शिवसेना

शिवसेना के संजय राउत ने सरकार से अपील की कि जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट का निजीकरण नहीं किया जाए क्योंकि जेएनपीटी एक लाभकारी उपक्रम है.

6. एशियाटिक शेरों को रेडियो कॉलर लगाना बंद करें : रास में उठी मांग

गिर के शेर हमारे देश में गौरव का प्रतीक माने जाते हैं. यहां रेडियों कॉलर लगाए जाने से करीब 25 फीसदी एशियाटिक शेरों की मौत का दावा किया गया है. जिसे रोकने के लिए गुरुवार को राज्यसभा में मांग की गई.

7. राहुल बोले, सरकार कब तक लोगों को रोजगार देने से पीछे हटेगी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि रोजगार सम्मान है और सरकार कब तक यह सम्मान देने से पीछे हटेगी?

8. शिक्षा प्रणाली पर उठे सवाल, ऑनलाइन क्लास में पढ़ाया जा रहा भारत का गलत नक्शा

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा प्रणाली पर स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि निगम के स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा भारत का गलत नक्शा दिखाया और पढ़ाया जा रहा है.

9. केरल के उच्च शिक्षा मंत्री जलील एनआईए के समक्ष हुए पेश

केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के. टी. जलील राष्ट्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए. जलील पर राजनयिक माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात से कुरान की प्रतियां प्राप्त करने में एफसीआरए के उल्लंघन के आरोप हैं.

10. बैंकिंग विनियमन विधेयक : यस बैंक जैसी स्थिति फिर नहीं आए

लोकसभा में बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक पारित हो गया है. इससे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को कई नए अधिकार मिल गए हैं.

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन गतिरोध पर रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में दिया बयान

मानसून सत्र के चौथे दिन आज राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी को भी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के दृढ़निश्चय को लेकर संदेह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत यह भी मानता है कि पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध के लिए आपसी सम्मान और संवेदनशीलता भी जरूरी है.

2. शिवसेना सांसद संजय राउत का तंज, क्या भाभीजी पापड़ से ठीक हो रहा कोरोना ?

भारत में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो चुकी है. संसद में महामारी के इस संकट पर चर्चा करने की मांग की जा रही है. हालांकि, इसी बीच संकट से निपटने की कोशिशों को लेकर कई कटाक्ष भी किए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर तंज कसा है.

3. श्रीनगर एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

श्रीनगर में जारी मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. एक महिला के इस दौैरान मारे जाने की खबर है.

4. संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख के पार, 24 घंटे में 97,894 नए मामले

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 51 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 97,894 मामले और 1,132 मौतों के मामले सामने आए.

5. नहीं करें जेएनपीटी का निजीकरण - शिवसेना

शिवसेना के संजय राउत ने सरकार से अपील की कि जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट का निजीकरण नहीं किया जाए क्योंकि जेएनपीटी एक लाभकारी उपक्रम है.

6. एशियाटिक शेरों को रेडियो कॉलर लगाना बंद करें : रास में उठी मांग

गिर के शेर हमारे देश में गौरव का प्रतीक माने जाते हैं. यहां रेडियों कॉलर लगाए जाने से करीब 25 फीसदी एशियाटिक शेरों की मौत का दावा किया गया है. जिसे रोकने के लिए गुरुवार को राज्यसभा में मांग की गई.

7. राहुल बोले, सरकार कब तक लोगों को रोजगार देने से पीछे हटेगी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि रोजगार सम्मान है और सरकार कब तक यह सम्मान देने से पीछे हटेगी?

8. शिक्षा प्रणाली पर उठे सवाल, ऑनलाइन क्लास में पढ़ाया जा रहा भारत का गलत नक्शा

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा प्रणाली पर स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि निगम के स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा भारत का गलत नक्शा दिखाया और पढ़ाया जा रहा है.

9. केरल के उच्च शिक्षा मंत्री जलील एनआईए के समक्ष हुए पेश

केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के. टी. जलील राष्ट्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए. जलील पर राजनयिक माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात से कुरान की प्रतियां प्राप्त करने में एफसीआरए के उल्लंघन के आरोप हैं.

10. बैंकिंग विनियमन विधेयक : यस बैंक जैसी स्थिति फिर नहीं आए

लोकसभा में बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक पारित हो गया है. इससे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को कई नए अधिकार मिल गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.