ETV Bharat / bharat

बालाकोट की योजना बनाने वाले सामंत गोयल बने रॉ के चीफ, अरविंद कुमार IB निदेशक

सरकार ने IB और RAW दोनों खूफिया एजेंसियों के प्रमुखों की नियुक्ति की है. IB के नए निदेशक अरविंद कुमार जबकि RAW के नए प्रमुख सामंत गोयल बनाए गए हैं. जानिये खूफिया एजेंसियों के प्रमुखों के बारे में कुछ रोचक तथ्य.....

बालाकोट के योजनाकार सामंत गोयल को नया रॉ प्रमुख बनाया गया
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने आज बालाकोट हवाई हमले के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक सामंत गोयल को भारत रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का प्रमुख नियुक्त किया.

rawetvbharat
नए आर एंड डब्ल्यू प्रमुख का नियुक्ति पत्र

सामंत गोयल बालाकोट हमले के प्रमुख योजनाकारों में से एक थे.

साथ ही 1987 के बैच को आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का निदेशक नियुक्त किया गया है.

आपको बता दें राजीव जैन माओवादी और कश्मीर विशेषज्ञ हैं.

इससे पहले राजीव जैन IB के निदेशक रहे हैं. और उनका कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है.

यह नियुक्तियां मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के द्वारा की गई.

बता दें पीएम मोदी अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (ACC) के अध्यक्ष हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.

गोयल और कुमार 30 जून को पद संभालेंगे, जब IB प्रमुख राजीव जैन और और RAW के सचिव अनिल धस्माना का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.

पढ़ेंः UN सुरक्षा परिषद की अस्थाई सदस्यता के लिए भारत को 55 देशों का समर्थन

आपको बता दें कि सामंत गोयल पंजाब जबकि कुमार असम कैडर से हैं, और दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

59 वर्षीय आईपीएस अधिकारी कुमार फिल्हाल आईबी में विशेष निदेशक हैं. वे 1991 से खूफिया ब्यूरो के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही वे मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में भी सेवा दे चुके हैं. कुमार आईबी में जैन के बाद दूसरे वरिष्ठतम अधिकारी हैं.

वहीं दूसरी ओर गोयल पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, वे अभी रॉ के सचिव हैं.

गोयल को इंटेलीजेंस एवं रॉ में काफी अनुभव भी है. उन्हें पंजाब में आतंकवाद और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे का विशेषज्ञ भी माना जाता है.

1990 के दशक में उन्होंने पंजाब में आतंकवाद को रोकने में भी अहम भूमिका निभाई थी.

बता दें सीबीआई के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों, तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा और तत्कालीन विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप की एक (सीबीआई) जांच में उनका नाम आया था.

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए गए एक हलफनामे में सीबीआई के पूर्व डीआईजी एम.के. सिन्हा ने कहा था कि प्रसाद से पूछताछ के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल और गोयल का नाम सामने आया था.

बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2019 की सर्जिकल स्ट्राइक दोनों ही भारत की पाकिस्तान पर बड़ी उपलब्धि रही हैं, और भारत की इन दोनों उपलब्धियों की योजना बनाने में सामंत गोयल की अहम भूमिका रही.

यदि अरविंद कुमार की बात करें तो वे कश्मीर और नक्सल मुद्दों के विशेषज्ञ माने जाते हैं.

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने आज बालाकोट हवाई हमले के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक सामंत गोयल को भारत रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का प्रमुख नियुक्त किया.

rawetvbharat
नए आर एंड डब्ल्यू प्रमुख का नियुक्ति पत्र

सामंत गोयल बालाकोट हमले के प्रमुख योजनाकारों में से एक थे.

साथ ही 1987 के बैच को आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का निदेशक नियुक्त किया गया है.

आपको बता दें राजीव जैन माओवादी और कश्मीर विशेषज्ञ हैं.

इससे पहले राजीव जैन IB के निदेशक रहे हैं. और उनका कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है.

यह नियुक्तियां मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के द्वारा की गई.

बता दें पीएम मोदी अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (ACC) के अध्यक्ष हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.

गोयल और कुमार 30 जून को पद संभालेंगे, जब IB प्रमुख राजीव जैन और और RAW के सचिव अनिल धस्माना का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.

पढ़ेंः UN सुरक्षा परिषद की अस्थाई सदस्यता के लिए भारत को 55 देशों का समर्थन

आपको बता दें कि सामंत गोयल पंजाब जबकि कुमार असम कैडर से हैं, और दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

59 वर्षीय आईपीएस अधिकारी कुमार फिल्हाल आईबी में विशेष निदेशक हैं. वे 1991 से खूफिया ब्यूरो के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही वे मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में भी सेवा दे चुके हैं. कुमार आईबी में जैन के बाद दूसरे वरिष्ठतम अधिकारी हैं.

वहीं दूसरी ओर गोयल पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, वे अभी रॉ के सचिव हैं.

गोयल को इंटेलीजेंस एवं रॉ में काफी अनुभव भी है. उन्हें पंजाब में आतंकवाद और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे का विशेषज्ञ भी माना जाता है.

1990 के दशक में उन्होंने पंजाब में आतंकवाद को रोकने में भी अहम भूमिका निभाई थी.

बता दें सीबीआई के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों, तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा और तत्कालीन विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप की एक (सीबीआई) जांच में उनका नाम आया था.

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए गए एक हलफनामे में सीबीआई के पूर्व डीआईजी एम.के. सिन्हा ने कहा था कि प्रसाद से पूछताछ के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल और गोयल का नाम सामने आया था.

बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2019 की सर्जिकल स्ट्राइक दोनों ही भारत की पाकिस्तान पर बड़ी उपलब्धि रही हैं, और भारत की इन दोनों उपलब्धियों की योजना बनाने में सामंत गोयल की अहम भूमिका रही.

यदि अरविंद कुमार की बात करें तो वे कश्मीर और नक्सल मुद्दों के विशेषज्ञ माने जाते हैं.

Intro:New Delhi: The Narendra Modi government today appointed Samant Goel, one of the key strategists of the Balakot air strike, as the next chief of India's external spy agency- Research and Analysis Wing (RAW).

Arvind Kumar, a 1984 batch IPS officer has been appointed as the director of Intelligence Bureau. He is a Maoists and Kashmir expert and will replace Rajiv Jain whose term comes to an end on June 29.




Body:The appointments were made by the Appointments Committee of the Cabinet. Prime Minister Narendra Modi is the chairman of ACC, which comprises Union Home Minister Amit Shah.

Goel and Kumar will take charge on June 30 when the extended tenure of IB chief Rajiv Jain and R&AW secretary Anil Dashmana ends.




Conclusion:Samant Goel is from the Punjab cadre while Kumar is from the Assam-Meghalaya cadre and both the IPS officers belong to 1984 batch.

Samant Goel was reportedly instrumental in planning the February 2019 Balakot air strikes and the 2016 surgical strikes. While Arvind Kumar has been handling IB's Kashmir desk and is known for his expertise on Left-wing extremism.
Last Updated : Jun 26, 2019, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.