ETV Bharat / bharat

आईएमए के दावों पर आयुष के वैज्ञानिकों ने उठाए सवाल, दी चुनौती - ayurveda and covid

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयुष चिकित्सा प्रणाली को अवैज्ञानिक बताए जाने के बाद आयुष क्षेत्र में कार्य कर रहे वैज्ञानिकों ने आईएमए की निंदा की है. यही नहीं उन्होंने कोविड-19 में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और मिथाइल प्रेडनिसोलोन की प्रभावकारिता पर भी सवाल उठाए हैं.

ayurveda and covid
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली : हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दावा किया था कि आयुष चिकित्सा प्रणाली अवैज्ञानिक है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के दावे को आयुष के क्षेत्र में काम कर रहे वैज्ञानिकों ने चुनौती दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आयुर्वेदिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए केंद्रीय परिषद (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences-CCRAS) से जुड़े वैज्ञानिक वेलफेयर एसोसिएशन (CSWA) के अध्यक्ष डॉ. वीके शाही ने कहा कि आयुर्वेदिक दवाएं गहन वैज्ञानिक शोध के बाद बाजार में आती हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए आयुर्वेद और योग को बढ़ावा देने की बात कही थी, जिसकी आईएमए ने आलोचना की थी. डॉ. शाही ने कहा कि दवाएं बनाने के लिए आयुष प्रणाली लंबे समय से किए जा रहे शोध और अध्ययनों पर आधारित है. कई सबूतों से पता चला है कि आयुष प्रणाली देशभर में कोविड-19 महामारी से लड़ने में कारगर साबित हो रही है. उन्होंने आईएमए द्वारा आयुष प्रोटोकॉल पर उठाए गए सवालों की कड़ी आलोचना भी की.

डॉ वीके शाही से खास बातचीत

डॉ. शाही ने कहा कि आईएमए ने आयुष दवाओं को प्लसीबो करार दिया है, जो निंदनीय है, क्योंकि यह आयुष के क्षेत्र में कार्य कर रहे वैज्ञानिकों की मेहनत पर सवाल उठाता है. डॉ. शाही ने बताया कि भारत की क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री में 67 इंटरवेंशनल ट्रायल पंजीकृत हैं. उनमें से 46 आयुष की प्रणाली पर आधारित हैं.

पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री का दावा - 2021 की शुरुआत में आएगी कोविड-19 वैक्सीन

उन्होंने हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की प्रभावकारिता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान डेटा प्रोफिलैक्सिस या कोविड-19 के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग का समर्थन नहीं करता है और इससे जुड़ा कोई भी ट्रायल आज तक प्रकाशित नहीं हुआ है.

डॉ. शाही ने कहा कि चिकित्सा की आयुष पद्धति-आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, सोवा, रिगपा और होमियोपैथी अनुसंधान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है. वैज्ञानिक वेलफेयर एसोसिएशन ने आईएमए से कोविड-19 के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और मिथाइल प्रेडनिसोलोन की प्रभावकारिता को लेकर सबूत मांगे हैं. वैज्ञानिक वेलफेयर एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि आईएमए चिकित्सा की आयुष पद्धति से अनभिज्ञ है.

नई दिल्ली : हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दावा किया था कि आयुष चिकित्सा प्रणाली अवैज्ञानिक है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के दावे को आयुष के क्षेत्र में काम कर रहे वैज्ञानिकों ने चुनौती दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आयुर्वेदिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए केंद्रीय परिषद (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences-CCRAS) से जुड़े वैज्ञानिक वेलफेयर एसोसिएशन (CSWA) के अध्यक्ष डॉ. वीके शाही ने कहा कि आयुर्वेदिक दवाएं गहन वैज्ञानिक शोध के बाद बाजार में आती हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए आयुर्वेद और योग को बढ़ावा देने की बात कही थी, जिसकी आईएमए ने आलोचना की थी. डॉ. शाही ने कहा कि दवाएं बनाने के लिए आयुष प्रणाली लंबे समय से किए जा रहे शोध और अध्ययनों पर आधारित है. कई सबूतों से पता चला है कि आयुष प्रणाली देशभर में कोविड-19 महामारी से लड़ने में कारगर साबित हो रही है. उन्होंने आईएमए द्वारा आयुष प्रोटोकॉल पर उठाए गए सवालों की कड़ी आलोचना भी की.

डॉ वीके शाही से खास बातचीत

डॉ. शाही ने कहा कि आईएमए ने आयुष दवाओं को प्लसीबो करार दिया है, जो निंदनीय है, क्योंकि यह आयुष के क्षेत्र में कार्य कर रहे वैज्ञानिकों की मेहनत पर सवाल उठाता है. डॉ. शाही ने बताया कि भारत की क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री में 67 इंटरवेंशनल ट्रायल पंजीकृत हैं. उनमें से 46 आयुष की प्रणाली पर आधारित हैं.

पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री का दावा - 2021 की शुरुआत में आएगी कोविड-19 वैक्सीन

उन्होंने हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की प्रभावकारिता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान डेटा प्रोफिलैक्सिस या कोविड-19 के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग का समर्थन नहीं करता है और इससे जुड़ा कोई भी ट्रायल आज तक प्रकाशित नहीं हुआ है.

डॉ. शाही ने कहा कि चिकित्सा की आयुष पद्धति-आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, सोवा, रिगपा और होमियोपैथी अनुसंधान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है. वैज्ञानिक वेलफेयर एसोसिएशन ने आईएमए से कोविड-19 के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और मिथाइल प्रेडनिसोलोन की प्रभावकारिता को लेकर सबूत मांगे हैं. वैज्ञानिक वेलफेयर एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि आईएमए चिकित्सा की आयुष पद्धति से अनभिज्ञ है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.