ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीरः आर्मी कमांडर ने उधमपुर में छात्रों के साथ बातचीत की

रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सेना के शीर्ष कमांडर ने उधमपुर मुख्यालय में छात्रों के समूह से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान करने को भी कहा. जानें रक्षा प्रवक्ता ने इस संबंध में क्या कुछ कहा...

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:59 PM IST

आर्मी कमांडर ने उधमपुर में छात्रों के साथ बातचीत की

जम्मूः सेना के एक शीर्ष कमांडर ने बल के उधमपुर मुख्यालय में छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत की और उन्हें कड़ी मेहनत करने और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए कहा.

kashmiretvbharat
आर्मी कमांडर के छात्रों से बातचीत का ट्वीट

यह जानकारी रक्षा प्रवक्ता ने दी. उन्होंने कहा कि लड़कियों सहित 40 छात्र, डोडा जिले के दूरदराज के इलाकों से हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों ने उधमपुर का दौरा किया और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह के साथ बातचीत की.

आर्मी कमांडर ने उधमपुर में छात्रों के साथ बातचीत की, देखें वीडियो...

प्रवक्ता ने कहा कि कमांडर ने इन क्षेत्रों में सेवा करते हुए अपने अनुभव साझा किए और उन्हें कड़ी मेहनत करने और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया.

आपको बता दें दौरा 23 सितंबर से शुरू हुआ और 29 सितंबर को खत्म होगा.

इस दौरान छात्र श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, उधमपुर और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेंगे.

पढ़ेंः पिता के शहीद होने के बाद बेटे ने की आर्मी ज्वॉइन, वीरता बनी प्रेरणा

प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें अमृतसर के जलियांवाला बाग और किला गोबिंदगढ़ जैसे पर्यटन स्थलों के साथ-साथ चंडीगढ़ के सुकना लेक, रॉक गार्डन और एलांते मॉल में भी ले जाया जा रहा है जिससे कि देश के अन्य हिस्सों में जीवनशैली, शिक्षा का स्तर, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वस्थ वातावरण का अभ्यास किया जा सके.

उन्होंने कहा कि इस पहल से उन्हें करियर के अलग अलग विकल्प मिलेंगे साथ ही वे प्रसिद्ध हस्तियों से बातचीत करने में भी सक्षम हो सकेंगे.

प्रवक्ता ने आगे कहा कि सेना कमांडर के साथ बातचीत के दौरान, छात्रों और शिक्षकों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सेना के प्रयासों की तारीफ भी की.

जम्मूः सेना के एक शीर्ष कमांडर ने बल के उधमपुर मुख्यालय में छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत की और उन्हें कड़ी मेहनत करने और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए कहा.

kashmiretvbharat
आर्मी कमांडर के छात्रों से बातचीत का ट्वीट

यह जानकारी रक्षा प्रवक्ता ने दी. उन्होंने कहा कि लड़कियों सहित 40 छात्र, डोडा जिले के दूरदराज के इलाकों से हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों ने उधमपुर का दौरा किया और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह के साथ बातचीत की.

आर्मी कमांडर ने उधमपुर में छात्रों के साथ बातचीत की, देखें वीडियो...

प्रवक्ता ने कहा कि कमांडर ने इन क्षेत्रों में सेवा करते हुए अपने अनुभव साझा किए और उन्हें कड़ी मेहनत करने और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया.

आपको बता दें दौरा 23 सितंबर से शुरू हुआ और 29 सितंबर को खत्म होगा.

इस दौरान छात्र श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, उधमपुर और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेंगे.

पढ़ेंः पिता के शहीद होने के बाद बेटे ने की आर्मी ज्वॉइन, वीरता बनी प्रेरणा

प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें अमृतसर के जलियांवाला बाग और किला गोबिंदगढ़ जैसे पर्यटन स्थलों के साथ-साथ चंडीगढ़ के सुकना लेक, रॉक गार्डन और एलांते मॉल में भी ले जाया जा रहा है जिससे कि देश के अन्य हिस्सों में जीवनशैली, शिक्षा का स्तर, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वस्थ वातावरण का अभ्यास किया जा सके.

उन्होंने कहा कि इस पहल से उन्हें करियर के अलग अलग विकल्प मिलेंगे साथ ही वे प्रसिद्ध हस्तियों से बातचीत करने में भी सक्षम हो सकेंगे.

प्रवक्ता ने आगे कहा कि सेना कमांडर के साथ बातचीत के दौरान, छात्रों और शिक्षकों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सेना के प्रयासों की तारीफ भी की.

ZCZC
PRI NAT NRG
.JAMMU NRG18
JK-ARMY-STUDENTS
Northern Army commander interacts with students in J-K's Udhampur
          Jammu, Sep 24 (PTI) A top Army commander on Tuesday interacted with a group of students at the force's Udhampur headquarters and asked them to work hard and contribute actively in the nation building process, a defence spokesman said.
          The 40 students, including girls, hailing from remote areas of Doda district, were accompanied by four teachers and are on a week-long Army sponsored educational and motivational tour, he said.
          The spokesman said the students visited Udhampur and interacted with General Officer Commanding-in-Chief, Northern Command, Lt Gen Ranbir Singh.
          "The Commander shared his experiences while serving in these areas and motivated them to work hard and contribute actively in the nation building process. He also exhorted them to join the Indian armed forces and serve the nation," the spokesman said.
          During the tour, which started on September 23 and will end on September 29, the students will visit educational institutes at Shri Mata Vaishno Devi University, Udhampur, and Punjab University, Chandigarh, he said.
          The spokesman said they are also being taken to places of tourist interest like Jallianwala Bagh and Qila Gobindgarh at Amritsar as well as Sukna Lake, Rock Garden and Elante Mall at Chandigarh to learn the lifestyle, standard of education, rich cultural heritage and healthy environment prevailing in other parts of the country.
          "This initiative will also give them exposure to various career options and enable them to interact with renowned personalities," he said.
          During the interaction with the Army Commander, the students and teachers praised efforts of the Army in organising the event, the spokesman said. PTI TAS
AQS
09241929
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.