नई दिल्ली: मेनचेस्टर में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए इस जीत को पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक बताया है.
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक और नतीजा वही. इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई. हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है और इस प्रभावशाली जीत का जश्न मना रहा है.
पढ़ें- विश्व कप-2019: मैच पूरा होने से पहले पाक ने भारत से मानी हार
बता दें कि रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 89 रनों से हरा दिया.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 7 मुकाबले हुए हैं और सभी 7 मैचों में भारत ने पाकिस्तान की टीम को धूल चटाई है.