ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश विधान परिषद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

आंध्र प्रदेश विधान परिषद में राज्य की 'तीन राजधानी' बनाने से संबंधित लाए गए विधेयकों के विरोध में जमकर हंगामा हुआ. दिनभर के हंगामे के बाद विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 11:23 AM IST

jagan mohan reddy
आंध्र प्रदेश विधान परिषद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

अमरावती : आंध्र प्रदेश विधान परिषद में राज्य की 'तीन राजधानी' बनाने से संबंधित लाए गए विधेयकों के विरोध में जमकर हंगामा हुआ. दिनभर के हंगामे के बाद विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

दरअसल, सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी बुधवार को विधान परिषद में तीन राजधानी बनाने से संबंधित दो विधेयकों को पारित करना चाहती थी. लेकिन विपक्षी पार्टी टीडीपी ने परिषद के पटल पर रखे गए विधेयकों का विरोध किया और भारी हंगामे के बीच सदन को स्थगित कर दिया गया.

बता दें कि विधान परिषद में टीडीपी के पास बहुमत है, जबकि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अल्पमत में है, इसलिए जगनमोहन रेड्डी सरकार के लिए विधेयकों को पास करना चुनौती बना गया है.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश विधानसभा में 'तीन राजधानी' बनाने से संबंधित बिल पास

टीडीपी ने एपी कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (रिपील) बिल 2020 और सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास का विकेंद्रीकरण विधेयक 2020 का विरोध किया. टीडीपी का कहना है कि बिल चयन समिति के समक्ष और अदालत में लंबित हैं. टीडीपी ने अध्यक्ष को नोटिस दिया कि वे चर्चा के लिए बिल न लें. टीडीपी ने पहले बजट बिल पर चर्चा के लिए कहा, लेकिन सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी ने इसे स्वीकार नहीं किया. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.

देर शाम तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया और विधान परिषद में कोई विधेयक पारित नहीं हो सका.

अमरावती : आंध्र प्रदेश विधान परिषद में राज्य की 'तीन राजधानी' बनाने से संबंधित लाए गए विधेयकों के विरोध में जमकर हंगामा हुआ. दिनभर के हंगामे के बाद विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

दरअसल, सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी बुधवार को विधान परिषद में तीन राजधानी बनाने से संबंधित दो विधेयकों को पारित करना चाहती थी. लेकिन विपक्षी पार्टी टीडीपी ने परिषद के पटल पर रखे गए विधेयकों का विरोध किया और भारी हंगामे के बीच सदन को स्थगित कर दिया गया.

बता दें कि विधान परिषद में टीडीपी के पास बहुमत है, जबकि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अल्पमत में है, इसलिए जगनमोहन रेड्डी सरकार के लिए विधेयकों को पास करना चुनौती बना गया है.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश विधानसभा में 'तीन राजधानी' बनाने से संबंधित बिल पास

टीडीपी ने एपी कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (रिपील) बिल 2020 और सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास का विकेंद्रीकरण विधेयक 2020 का विरोध किया. टीडीपी का कहना है कि बिल चयन समिति के समक्ष और अदालत में लंबित हैं. टीडीपी ने अध्यक्ष को नोटिस दिया कि वे चर्चा के लिए बिल न लें. टीडीपी ने पहले बजट बिल पर चर्चा के लिए कहा, लेकिन सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी ने इसे स्वीकार नहीं किया. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.

देर शाम तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया और विधान परिषद में कोई विधेयक पारित नहीं हो सका.

Last Updated : Jun 18, 2020, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.