ETV Bharat / bharat

चित्तूर में अमोनिया गैस लीक, 20 कर्मचारी बीमार, तीन की हालत गंभीर - मंत्री पी. रामचंद्र रेड्डी

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के अंतर्गत पुतलापट्टु मंडल के बंदापल्ली के एक दूध डेयरी में गुरुवार को अमोनिया गैस लीक हो गई, जिससे करीब 14 लोग प्रभावित हुए हैं. गैस लीक के बाद लोग बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. पढ़ें विस्तार से...

ammonia gas leak
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में दूध डेयरी इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 6:53 AM IST

Updated : Aug 21, 2020, 10:22 AM IST

चित्तूर : आंध्र प्रदेश के पुतालापट्टू निर्वाचन क्षेत्र में एक निजी कृषि उत्पाद कम्पनी की डेयरी में गुरुवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से कम से कम 20 कर्मचारी बीमार पड़ गए. इनमें अधिकतर महिलाएं हैं.

ammonia gas leak

चित्‍तूर जिले के कलेक्‍टर डॉ. नारायण भारत गुप्‍ता ने बताया कि, 'पुटलापट्टू के पास हाटसन कंपनी की दूध प्रक्रिया इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था, उस शिफ्ट में काम करने वाले 14 मजदूरों को चित्तूर के अस्पताल में लाया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है.'

किसकी लापरवाही का नतीजा
डॉ. गुप्‍ता ने बताया कि, इन्‍हें तिरुपति के एसवीआईएमएस या रूइया अस्‍पताल में शिफ्ट किया जा सकता है. यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि, यह घटना प्रबंधन की लापरवाही या श्रमिकों की लापरवाही का नतीजा है. गैस लीक से प्रभावित होने वाली सभी मह‍िलाएं हैं, सभी की हालत स्थिर है.

मामले की जांच के आदेश
चित्तूर जिले के पित्तलपट्टु सब इंस्पेक्टर ने बताया कि, गैस को डेयरी में समाहित किया गया है. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके का दौरा करेंगे. अधिकारी जमीनी स्तर की स्थिति की समीक्षा करेंगे. मंत्री पी. रामचंद्र रेड्डी ने चित्तूर के जिला कलेक्टर से बात करके घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने प्रभावित लोगों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए है.

चित्तूर : आंध्र प्रदेश के पुतालापट्टू निर्वाचन क्षेत्र में एक निजी कृषि उत्पाद कम्पनी की डेयरी में गुरुवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से कम से कम 20 कर्मचारी बीमार पड़ गए. इनमें अधिकतर महिलाएं हैं.

ammonia gas leak

चित्‍तूर जिले के कलेक्‍टर डॉ. नारायण भारत गुप्‍ता ने बताया कि, 'पुटलापट्टू के पास हाटसन कंपनी की दूध प्रक्रिया इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था, उस शिफ्ट में काम करने वाले 14 मजदूरों को चित्तूर के अस्पताल में लाया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है.'

किसकी लापरवाही का नतीजा
डॉ. गुप्‍ता ने बताया कि, इन्‍हें तिरुपति के एसवीआईएमएस या रूइया अस्‍पताल में शिफ्ट किया जा सकता है. यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि, यह घटना प्रबंधन की लापरवाही या श्रमिकों की लापरवाही का नतीजा है. गैस लीक से प्रभावित होने वाली सभी मह‍िलाएं हैं, सभी की हालत स्थिर है.

मामले की जांच के आदेश
चित्तूर जिले के पित्तलपट्टु सब इंस्पेक्टर ने बताया कि, गैस को डेयरी में समाहित किया गया है. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके का दौरा करेंगे. अधिकारी जमीनी स्तर की स्थिति की समीक्षा करेंगे. मंत्री पी. रामचंद्र रेड्डी ने चित्तूर के जिला कलेक्टर से बात करके घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने प्रभावित लोगों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.