गुवाहाटी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को असम का दौरा करने वाले हैं. राज्य में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शाह की यात्रा अहम है.
सूत्रों ने बताया कि शाह दो दिवसीय यात्रा पर 25 दिसंबर को असम पहुंचेंगे. अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उनके मंत्रिमंडल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे.
अमित शाह के बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) के नेताओं से भी मिलने की संभावना है, जो भाजपा के साथ संबंधों में खटास के बावजूद भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सदस्य हैं.
पढ़ें- अमित शाह 19 दिसंबर को जाएंगे बंगाल, किसान के घर करेंगे लंच
बता दें कि हाल ही में हुए बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के चुनावों के बाद से भाजपा और बीपीएफ के बीच संबंधों में खटास आ गई थी.
राज्य भाजपा नेतृत्व ने कहा था कि बीपीएफ के साथ गठबंधन जल्द ही खत्म हो जाएगा. हालांकि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. जानकारी के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा भी असम की तीन दिवसीय यात्रा कर सकते हैं.