बेंगलुरु : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय संस्कृति और परम्परा का 'ध्वजवाहक' बताया है.
वेदांत भारती द्वारा शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी भारतीय संस्कृति और परम्परा के ध्वजवाहक के रूप में दुनियाभर का दौरा कर रहे हैं और हमारे देश के गौरव को पूरी दुनिया में बढ़ा रहे हैं.'
अपनी बात को साबित करने के लिए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ लेने से पहले वाराणसी में गंगा में डुबकी लगायी और गंगा आरती में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि मोदी ने पशुपतिनाथ मंदिर में भारत सरकार की ओर से विशेष प्रार्थना के लिए लाल चंदन भेजा.
शाह ने धर्मनिरपक्षेता की गलत व्याख्या करने और देश की श्रेष्ठ चीजों का सम्मान करने से रोकने को लेकर पिछली सरकारों की आलोचना भी की.
उन्होंने कहा, 'लेकिन लंबे समयांतराल के बाद हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो संदेश देते हैं कि दुनिया को देने के लिए हमारे पास काफी चीजें हैं.'