ETV Bharat / bharat

हमारी बढ़ती अर्थव्यवस्था में आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण क्षेत्र : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नागपुर में दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) अकादमी की आधारशिला रखी और अग्निशमन सेवा वीरता पदक वितरित किए. इस अवसर पर शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण क्षेत्र है.

etv bharat
अमित शाह
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:45 PM IST

नागपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य निर्धारित करने वाले देश को आपदा प्रबंधन और दमकल सेवा क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है.

शाह ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने के बाद ये विचार व्यक्त किए. इस दौरान शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) अकादमी की आधारशिला रखी और अग्निशमन सेवा वीरता पदक वितरित किए.

नागपुर में लोगों को संबोधित करते शाह.

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवा उपेक्षित रही. उन्होंने कहा, ' नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब 2014 में हमारी सरकार बनी तो हमारी अर्थव्यवस्था दो हजार अरब डॉलर की थी और हम दुनिया में 11वें स्थान पर थे. 2019 तक, पांच साल के अंदर, हमने अर्थव्यवस्था में एक हजार अरब डॉलर जोड़े.'

etv bharat
एनडीआरएफ अकादमी की आधारशिला रखते गृह मंत्री अमित शाह.

उन्होंने कहा, ' 70 साल में हम दो हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बने और पांच साल में हमने इसे एक हजार अरब डॉलर बढ़ाने की दिशा में काम किया.'

शाह ने कहा, 'हमने लक्ष्य तय किया है कि अगले चुनाव से पहले और अगर संभव हुआ तो भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने से पहले, हम पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेंगे.'

etv bharat
अमित शाह एनडीआरएफ के अधिकारियों से रुबरु होते.

उन्होंने कहा, 'अगर हम उस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमें बुनियादी ढांचे के विकास, औद्योगिक विकास और शहरी विकास जैसे कई क्षेत्रों में काम करना होगा. इस दौरान, नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवाएं बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र बन जाते हैं.'

गृह मंत्री ने कहा, 'औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे का विकास और शहरी विकास से आपदा, दुर्घटना और आपातकालीन स्थितियां बनने की आशंका रहती है.'

शाह ने कहा, 'इसलिए साथ ही साथ देश को इन क्षेत्रों में तैयार रहने की जरूरत है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इन मुद्दों का निदान करने के लिए तैयार रहेंगे.'

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ अकादमी 18 महीनों में बन जाएगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या मामले में एक कदम और, केंद्र सरकार ने बनाई तीन अफसरों की अलग डेस्क

गृह मंत्री ने कहा, ' कांग्रेस शासन के दौरान, एक सरकार भूमि पूजन करती थी, दूसरी सरकार निधि देती थी, तीसरी सरकार काम शुरू कराती थी और चौथी सरकार परियोजना पूरी करती थी.'

उन्होंने कहा कि लेकिन मोदी के शासन में, जो सरकार भूमि पूजन करती है वही, परियोजना को (पूरा होने पर) लोगों को समर्पित करती है.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवा, दोनों के लिए अहम है.

उन्होंने एनडीआरएफ अकादमी के लिए 86 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए शाह का आभार जताया.

नागपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य निर्धारित करने वाले देश को आपदा प्रबंधन और दमकल सेवा क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है.

शाह ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने के बाद ये विचार व्यक्त किए. इस दौरान शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) अकादमी की आधारशिला रखी और अग्निशमन सेवा वीरता पदक वितरित किए.

नागपुर में लोगों को संबोधित करते शाह.

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवा उपेक्षित रही. उन्होंने कहा, ' नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब 2014 में हमारी सरकार बनी तो हमारी अर्थव्यवस्था दो हजार अरब डॉलर की थी और हम दुनिया में 11वें स्थान पर थे. 2019 तक, पांच साल के अंदर, हमने अर्थव्यवस्था में एक हजार अरब डॉलर जोड़े.'

etv bharat
एनडीआरएफ अकादमी की आधारशिला रखते गृह मंत्री अमित शाह.

उन्होंने कहा, ' 70 साल में हम दो हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बने और पांच साल में हमने इसे एक हजार अरब डॉलर बढ़ाने की दिशा में काम किया.'

शाह ने कहा, 'हमने लक्ष्य तय किया है कि अगले चुनाव से पहले और अगर संभव हुआ तो भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने से पहले, हम पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेंगे.'

etv bharat
अमित शाह एनडीआरएफ के अधिकारियों से रुबरु होते.

उन्होंने कहा, 'अगर हम उस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमें बुनियादी ढांचे के विकास, औद्योगिक विकास और शहरी विकास जैसे कई क्षेत्रों में काम करना होगा. इस दौरान, नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवाएं बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र बन जाते हैं.'

गृह मंत्री ने कहा, 'औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे का विकास और शहरी विकास से आपदा, दुर्घटना और आपातकालीन स्थितियां बनने की आशंका रहती है.'

शाह ने कहा, 'इसलिए साथ ही साथ देश को इन क्षेत्रों में तैयार रहने की जरूरत है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इन मुद्दों का निदान करने के लिए तैयार रहेंगे.'

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ अकादमी 18 महीनों में बन जाएगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या मामले में एक कदम और, केंद्र सरकार ने बनाई तीन अफसरों की अलग डेस्क

गृह मंत्री ने कहा, ' कांग्रेस शासन के दौरान, एक सरकार भूमि पूजन करती थी, दूसरी सरकार निधि देती थी, तीसरी सरकार काम शुरू कराती थी और चौथी सरकार परियोजना पूरी करती थी.'

उन्होंने कहा कि लेकिन मोदी के शासन में, जो सरकार भूमि पूजन करती है वही, परियोजना को (पूरा होने पर) लोगों को समर्पित करती है.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवा, दोनों के लिए अहम है.

उन्होंने एनडीआरएफ अकादमी के लिए 86 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए शाह का आभार जताया.

Intro:बहुप्रतिक्षित राष्ट्रीय अग्निशमन महाविद्यालयाचे उदघाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा यांच्या हस्ते करण्यात आले...यावेळी केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय,नितीन गडकरी, आणि विरोधी पक्षनेते देवेंद्र फडणवीस उपस्थित होते.. उदघाटना नंतर बोलताना अमित शहा यांनी हे महाविद्यालय सुरू होणे देशासाठी गौरवाचा क्षण असल्याचे म्हंटले आहे
Body:नागपूर शहराचे नावलौकिक संपूर्ण देशात वाढवणाऱ्या 'राष्ट्रीय अग्निशमन महाविद्यालयाच्या' नव्या प्रशस्त इमारतीचे लोकार्पण करण्यात आले...अग्निशमन सेवेसंदर्भात अभ्यासक्रम व प्रशिक्षण चालवण्यासाठी 1950 मध्ये राष्ट्रीय अग्निशमन महाविद्यालयाची उत्तर प्रदेशच्या रामपूर येथे स्थापना करण्यात आली होती... परंतु भौगोलिक परिस्थिती व इतर सुविधांचा विचार करून ही संस्था 1956 मध्ये नागपूरात हलवण्यात आली... नागपूरच्या सिव्हिल लाईन परिसरात आतापर्यंत हे महाविद्यालय कार्यरत होते परंतु मोठ्या व विस्तीर्ण जागेची आवश्यकता भासू लागल्यावर राज नगर परिसरात या संस्थेच्या जागेच्या विकासाला 2010 साली मान्यता देण्यात आली... 43 एकरच्या विस्तीर्ण परिसरात संस्थेचा परिसर व नव्या इमारतीचे काम 2018 साली पूर्ण झाले परंतु काही कारणांनी लोकार्पण सोहळा होऊ शकला नव्हता... या ठिकाणी शैक्षणिक वर्ग इमारत,विद्यार्थ्यांचे वसतिगृह, ग्रंथालय, खेळाचे मैदान आदी सुविधा उपलब्ध करून देण्यात आल्या आहेत...या कार्यक्रमा दरम्यान अग्नी तांडावत नागरिकांचे प्राण वाचवताना स्वतःच्या प्राणाची आहुती देणाऱ्या अग्नी रक्षकांना मरणोत्तर अग्निशमन सेवा पुरस्कार प्रदान करण्यात आले,या शिवाय या क्षेत्रात उल्लेखनीय कामगिरी करणाऱ्या अग्निशमन विभागाच्या जवानांना सन्मानीत करण्यात आले...याशिवाय राष्ट्रीय अग्निशमन महाविद्यालयातून उत्तीर्ण झालेल्या 30 अग्निशमन जवान व अधिकाऱ्यांच्या गृहमंत्री अमित शहा यांच्या हस्ते पदक देऊन गौरव करण्यात आला

बाईट- अमित शहा- केंद्रीय गृहमंत्री


Conclusion:null
Last Updated : Jan 2, 2020, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.