नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के उस बयान को गलत बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि शाह रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठे थे. शाह ने कहा कि वह उनकी कुर्सी पर नहीं बैठे थे. वह उस जगह पर बैठे थे, जहां पर यहां आने वाले सारे अतिथि बैठते हैं.
अमित शाह ने कहा कि जिस जगह पर वह बैठे थे, वहां पर राजीव गांधी और प्रणब मुखर्जी भी बैठे थे. बांग्लादेश की प्रधानंत्री भी वहां बैठी थीं.
शाह ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को बयान देने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए थी. मैं टैगोर की कुर्सी पर कभी नहीं बैठा. बल्कि नेहरू वहां पर बैठे थे.
पढ़ें :- लोकसभा में अधीर रंजन ने सरकार को घेरा, पूछे तीखे सवाल
आपको बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर तीखे सवाल किए थे. इसी दौरान उन्होंने टैगोर की कुर्सी पर बैठने का मुद्दा उठाया था.