नई दिल्ली : टेलिफोन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TEMA) के चेयरमैन प्रोफेसर एन.के गोयल का कहना है कि चीनी कंपनियों द्वारा बनाया गए फोन या भारत में चीनी कंपनियों द्वारा बनाए गए फोन में चीनी एप की तरह सुरक्षा का खतरा है.
उनका कहना है कि हमें भारतीय अर्थव्यवस्था को विकसित करने के बारे में सोचना चाहिए न कि चीनी अर्थव्यवस्था को विकसित करना चाहिए.
पढ़े :मेड इन इंडिया, एआई-आधारित मीजो एप करता है स्पैम्स को फिल्टर
मेड इन चाइना फोन सस्ते होते हैं. उनके विकल्पों के बारे में प्रो.एन.के गोयल कहते हैं कि मेड इन चाइना फोन का विकल्प मेड इन इंडिया फोन है.