मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवम्बर पांच बजे शाम तक विश्वास मत परीक्षण कराने का निर्देश दिया है. इस बीच एनसीपी नेता व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इसके बाद वह अपने भाई श्रीनिवास पवार से मिले.
खबर ये भी है कि सुप्रिया सुले भी अजीत पवार से मिलने पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने उम्मीद जताई है कि अजित पवार मान जाएंगे. खबरों की मानें तो अजित पवार जल्द ही कोई फैसला लेंगे.
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अजित पवार के सामने विकल्प सीमित होते जा रहे हैं. वैसे, भाजपा अब तक ऐसा नहीं मान रही है.