ETV Bharat / bharat

कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद एम्स निदेशक अहमदाबाद पहुंचे

गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 390 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई. राज्य में तेजी से संक्रमितों की संख्या देख केंद्र सरकार ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को गुजरात भेजा. दोनों डॉक्टर अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

aiims director reaches gujarat
एम्स निदेशक
author img

By

Published : May 9, 2020, 10:30 AM IST

Updated : May 9, 2020, 10:51 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों के मामलों में वृद्धि के बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया सहित विशेषज्ञों की एक टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. एम्स के निदेशक ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से मुलाकात की और कोविड-19 के मरीजों के इलाज को लेकर सलाह दी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्र से मिले निर्देशों के बाद गुलेरिया और एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ मनीष सुनेजा शुक्रवार शाम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना हुए.

गुजरात में कोरोना वायरस के कुल केस 7,403 तक पहुंच गए हैं और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 449 हो गई.

राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने शुक्रवार बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 449 हो गई.

उन्होंने बताया कि 163 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई. राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अभी तक कुल 1,05,387 नमूनों की जांच की गई है.

उन्होंने कहा, 'गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को शनिवार को गुजरात भेजने का फैसला किया था ताकि मृत्युदर कम करने में राज्य की मदद की जा सके.'

पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ममता बनर्जी को लिखा पत्र

अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों के मामलों में वृद्धि के बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया सहित विशेषज्ञों की एक टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. एम्स के निदेशक ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से मुलाकात की और कोविड-19 के मरीजों के इलाज को लेकर सलाह दी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्र से मिले निर्देशों के बाद गुलेरिया और एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ मनीष सुनेजा शुक्रवार शाम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना हुए.

गुजरात में कोरोना वायरस के कुल केस 7,403 तक पहुंच गए हैं और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 449 हो गई.

राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने शुक्रवार बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 449 हो गई.

उन्होंने बताया कि 163 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई. राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अभी तक कुल 1,05,387 नमूनों की जांच की गई है.

उन्होंने कहा, 'गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को शनिवार को गुजरात भेजने का फैसला किया था ताकि मृत्युदर कम करने में राज्य की मदद की जा सके.'

पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ममता बनर्जी को लिखा पत्र

Last Updated : May 9, 2020, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.