अहमदाबाद : गुजरात के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह पिछले चार दिनों में कोरोना संक्रमण की दर दोगनी हुई है, अगर यह दर बनी रही तो अहमदाबाद में मई के अंत तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख हो सकती है.
गौरतलब है कि देश के नए कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में उभरे अहमदबाद में अब तक 1638 केस दर्ज किए गए हैं, जो गुजरात में सबसे ज्यादा हैं.
अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इनमें 1,459 केस सक्रिय हैं जबकि अब तक 75 मरीजों की मौत हो गई है और 105 लोग ठीक हो चुके हैं.
नेहरा ने कहा, 'वर्तमान में अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण मामलों के दोगुना होने की दर प्रति चार दिन है, जिसका अर्थ है कि मामले प्रति चार दिन पर दोगुने हो जा रहे हैं. यह दर जारी रहती है, तो हमारे पास 15 मई तक 50,000 मामले और 31 मई के आस पास आठ लाख केस हो जाएंगे.'
पढ़ें - देशभर में कोरोना से 718 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार
नेहरा ने कहा, 'हमारा लक्ष्य इस दर को आठ दिनों तक नीचे लाना है. यह एक बहुत ही मुश्किल काम होगा क्योंकि बहुत कम देश इसे हासिल कर पाए हैं.'
उन्होंने कहा कि संप्रति अमेरिका और यूरोप में कोरोना संक्रमण मामलों के दोगुना होने की दर प्रति चार दिन है और सिर्फ दक्षिण कोरिया ने प्रति आठ दिन की दर हासिल की है.
उन्होंने कहा, 'यदि हम संक्रमण के दोगुना होने की दर प्रति आठ दिन तक घटाने में सफल हो जाएं तो 15 मई तक अहमदाबाद में संक्रमण के मामले 50,000 की जगह सिर्फ 10,000 रहेंगे. इसी कड़ी में 31 मई तक आठ लाख की जगह 50,000 ऐसे केस रहेंगे.'
नेहरा ने जोर देकर कहा कि प्रति चार दिन पर दोगुने हो रहे संक्रमित मामलों की दर तीन मई को समाप्त हो रहे लॉकडाउन के पहले कम करनी ही होगी.