ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में बना देश का सबसे बड़ा कोरोना देखभाल केंद्र - covid 19 care center

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 346 मामले हैं. इसके बाद स्थानीय निकाय ने देश का सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र यहां तैयार किया है. केंद्र में रहने वाले मरीजों को बाहर बना हुआ भोजन दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

ahmedabad-builds-largest-corona-care-center-of-india
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 12:13 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 617 मामले हैं. इनमें से सबसे अधिक 346 मामले अहमदाबाद के हैं. इसके बाद स्थानीय निकाय ने देश का सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र यहां तैयार किया है.

इसमें दो हजार मरीजों को रखने की क्षमता है. हालांकि, इसमें वही मरीज रखे जाएंगे जिन्हें कोई और बीमारी या अन्य जटिलताएं न हों.

अधिकारियों ने बताया कि गुजरात विश्वविद्यालय परिसर के पास एक छात्रावास में तैयार किए गए इस केंद्र की मदद से सरकारी अस्पतालों पर पड़ रहे बोझ को कम किया जा सकेगा.

इस केंद्र में मरीजों के लिए पुस्तकालय, योग और इंडोर खेलों की सुविधा है. अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने बताया, 'यहां हम दो हजार मरीजों को रख सकते हैं, यह देश का पहला और सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र है.'

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में आने वाले प्रत्येक मरीज को एक बिस्तर और जरूरी चीजों जैसे टूथब्रश, साबुन और बाल्टी आदि दी जाएंगी.

उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम दिन में दो बार मरीजों की जांच करेगी और एहतियात के तौर पर यह टीम यहीं रूकेगी ताकि उनके माध्यम से संक्रमण बाहर न जा सके.

नेहरा ने बताया, 'मेडिकल टीम के सदस्यों की भी 14-14 दिन पर संक्रमण के लिए जांच की जाएगी.' केंद्र का दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 617 मामले हैं, जिनमें से 346 मामले अहमदाबाद के हैं.

नगर उपायुक्त नितिन सांगवान ने बताया कि केंद्र में रहने वाले मरीजों को बाहर बना हुआ भोजन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक एम्बुलेंस का भी इंतजाम है, ताकि जरुरत पड़ने पर दिक्कत न आए.

अहमदाबाद : गुजरात में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 617 मामले हैं. इनमें से सबसे अधिक 346 मामले अहमदाबाद के हैं. इसके बाद स्थानीय निकाय ने देश का सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र यहां तैयार किया है.

इसमें दो हजार मरीजों को रखने की क्षमता है. हालांकि, इसमें वही मरीज रखे जाएंगे जिन्हें कोई और बीमारी या अन्य जटिलताएं न हों.

अधिकारियों ने बताया कि गुजरात विश्वविद्यालय परिसर के पास एक छात्रावास में तैयार किए गए इस केंद्र की मदद से सरकारी अस्पतालों पर पड़ रहे बोझ को कम किया जा सकेगा.

इस केंद्र में मरीजों के लिए पुस्तकालय, योग और इंडोर खेलों की सुविधा है. अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने बताया, 'यहां हम दो हजार मरीजों को रख सकते हैं, यह देश का पहला और सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र है.'

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में आने वाले प्रत्येक मरीज को एक बिस्तर और जरूरी चीजों जैसे टूथब्रश, साबुन और बाल्टी आदि दी जाएंगी.

उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम दिन में दो बार मरीजों की जांच करेगी और एहतियात के तौर पर यह टीम यहीं रूकेगी ताकि उनके माध्यम से संक्रमण बाहर न जा सके.

नेहरा ने बताया, 'मेडिकल टीम के सदस्यों की भी 14-14 दिन पर संक्रमण के लिए जांच की जाएगी.' केंद्र का दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 617 मामले हैं, जिनमें से 346 मामले अहमदाबाद के हैं.

नगर उपायुक्त नितिन सांगवान ने बताया कि केंद्र में रहने वाले मरीजों को बाहर बना हुआ भोजन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक एम्बुलेंस का भी इंतजाम है, ताकि जरुरत पड़ने पर दिक्कत न आए.

Last Updated : Apr 15, 2020, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.