नई दिल्ली : मानवाधिकार कार्यकर्ता और वरिष्ठ वकील आभा सिंह ने कोरोना महामारी के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को पत्र लिखकर चीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आभा सिंह ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी आरोप लगाते हुए संगठन के खिलाफ जांच कराए जाने की मांग की है.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि कोरोना से पूरी दुनिया में तबाही मची है. चीन ने दुनियाभर के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के अधिकार का हनन किया है. चीन ने इससे पहले भी कई तरह की बीमारी दुनिया को दी है.
उन्होंने कहा कि चीन वर्ल्ड हेल्थ गाइडलाइंस को भी नहीं मानता है.
उन्होंने कहा कि चीन ने महामारी की सच्चाई दुनियाभर से छिपा के रखी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चीन पर जवाबदेही नहीं तय की.
आभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत को संयुक्त राष्ट्र के जनरल असेंबली में चीन के खिलाफ प्रस्ताव लाने की मांग की है.