ETV Bharat / bharat

नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार - hapur police

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने मिर्ची गैंग के सरगना की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है.

accused-of-gaurav-chandel-murder-case-arrested-in-hapur
पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:49 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड और लूट व हत्या का आरोपी बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पुलिस ने मिर्ची गैंग के सक्रिय सदस्य उमेश सिंह को गैंग सरगना की पत्नी पूनम सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश उमेश के पास से पिस्टल, कारतूस और चोरी की कार की चाबी बरामद की है.

धौलाना पुलिस, एसओजी टीम और नोएडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बड़ी कामयाबी मिली, जब मुखबिर ने नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड के आरोपी व मिर्ची गैंग के सदस्य कुख्यात अपराधी उमेश सिंह की आने की सूचना दी. पुलिस ने अपने इलाके में नाकाबंदी कर दी और सघन चेंकिग अभियान चलाकर चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बाइक पर एक महिला के साथ आ रहे युवक को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल और महिला की शिनाख्त मिर्ची गैंग के सरगना और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश आशु उर्फ धर्मेंद्र की पत्नी पूनम के रूप में की.

एसपी संजीव सुमन ने दी जानकारी

दोनों को पुलिस थाने ले गई और पूछताछ की. आरोपी बदमाश उमेश सिंह की निशानदेही पर बरामदी के लिए जैसे ही पुलिस उमेश को लेकर जाने लगी. शातिर बदमाश ने पुलिस को पैदल चलने के लिए कहकर गाड़ी से उतरा और मौका पाकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव शर्मा की सरकारी पिस्टल लूट ली और पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा.

पढ़ें : टेरर फंडिंग के आरोपी हामिद ने खुद को बताया बेकसूर, ईटीवी भारत से की बात

इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश उमेश सिंह पर फायर कर दिया, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और लूटी हुई पिस्टल बरामद की. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मिर्ची गैंग के पकड़े गए लुटेरे और हत्यारे बदमाश की गिरफ्तारी से पुलिस जहां अपनी पीठ थपथपा रही है. वहीं मिर्ची गैंग का सरगना और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश आंसू उर्फ धर्मेंद्र अभी भी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है, जिसने नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर की पुलिस की नींद उड़ा रखी है.

धर्मेंद्र ने हापुड़ जनपद के दो भाजपा नेता की भी सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. वह एनसीआर में रहकर आए दिन कोई न कोई घटना को अंजाम देता रहता है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम है. एसपी संजीव सुमन ने उमेश सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड और लूट व हत्या का आरोपी बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पुलिस ने मिर्ची गैंग के सक्रिय सदस्य उमेश सिंह को गैंग सरगना की पत्नी पूनम सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश उमेश के पास से पिस्टल, कारतूस और चोरी की कार की चाबी बरामद की है.

धौलाना पुलिस, एसओजी टीम और नोएडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बड़ी कामयाबी मिली, जब मुखबिर ने नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड के आरोपी व मिर्ची गैंग के सदस्य कुख्यात अपराधी उमेश सिंह की आने की सूचना दी. पुलिस ने अपने इलाके में नाकाबंदी कर दी और सघन चेंकिग अभियान चलाकर चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बाइक पर एक महिला के साथ आ रहे युवक को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल और महिला की शिनाख्त मिर्ची गैंग के सरगना और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश आशु उर्फ धर्मेंद्र की पत्नी पूनम के रूप में की.

एसपी संजीव सुमन ने दी जानकारी

दोनों को पुलिस थाने ले गई और पूछताछ की. आरोपी बदमाश उमेश सिंह की निशानदेही पर बरामदी के लिए जैसे ही पुलिस उमेश को लेकर जाने लगी. शातिर बदमाश ने पुलिस को पैदल चलने के लिए कहकर गाड़ी से उतरा और मौका पाकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव शर्मा की सरकारी पिस्टल लूट ली और पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा.

पढ़ें : टेरर फंडिंग के आरोपी हामिद ने खुद को बताया बेकसूर, ईटीवी भारत से की बात

इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश उमेश सिंह पर फायर कर दिया, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और लूटी हुई पिस्टल बरामद की. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मिर्ची गैंग के पकड़े गए लुटेरे और हत्यारे बदमाश की गिरफ्तारी से पुलिस जहां अपनी पीठ थपथपा रही है. वहीं मिर्ची गैंग का सरगना और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश आंसू उर्फ धर्मेंद्र अभी भी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है, जिसने नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर की पुलिस की नींद उड़ा रखी है.

धर्मेंद्र ने हापुड़ जनपद के दो भाजपा नेता की भी सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. वह एनसीआर में रहकर आए दिन कोई न कोई घटना को अंजाम देता रहता है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम है. एसपी संजीव सुमन ने उमेश सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

Intro:Body:

हापुड़


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 2:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.