अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोगों को मलबे में से बाहर निकाला जा चुका है. हादसा अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में हुआ है. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.
खबर के मुताबिक यहां एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. अभी भी मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की सूचना है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और लोग मौके पर पहुंचे गए हैं. बचाव कार्य जारी है और लोगों को मलबे में से निकालने का काम किया जा रहा है.
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. विस्तृत जानकारी का इंतजार हैं.