ETV Bharat / bharat

टीचर का भयानक रूप : चोरी का इल्जाम लगा 25 बच्चों को पीटा - आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक अध्यापिका का क्रूर रूप देखने को मिला है. अध्यापिका ने 25 बच्चों को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और बाद में स्कूल पहुंचे बच्चों के माता-पिता से भिड़ गयी. जानें क्या था पूरा मामला...

अध्यापिका ने बच्चों को पीटा
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 11:36 PM IST

विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक अध्यापिका ने सभी हदें पार करते हुए कमरा बंद करके बच्चों को बुरी तरह पीटा.

मामला यह था कि अध्यापिका के बटुए से 2400 रुपये गायब थे. अध्यापिका को लगा कि बच्चों ने रुपये चोरी कर लिये हैं. क्रोधित अध्यापिका ने 25 बच्चों को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा. शाम तक बच्चों को घर नहीं जाने दिया.

काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई, जो स्कूल में बच्चों का पता करने पहुंचे. स्कूल पहुंचने पर पता चला कि बच्चे वहीं हैं. अभिभावकों ने जब बच्चों की रोती शक्लें और बदन पर घाव देखें तो अध्यापिका से सवाल किया कि ऐसा कैसे हुआ.

पढ़ें: भारतीय सेना के लिए बनाया गया 'सर्वत्र ब्रिज,' नदियों और पहाड़ों में मिलेगी मदद

अध्यापिका को जरा भी लाज न आई और वह बच्चों के परिजनों से भिड़ गयी. अभिभावक जब हावी पड़ने लगे तो अध्यापिका वहां से नौ दो ग्यारह हो गयी.

बताया जा रहा है कि बच्चों के माता-पिता अब मामले की शिकायत पुलिस और शिक्षा अधिकारियों से करेंगे. देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.

विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक अध्यापिका ने सभी हदें पार करते हुए कमरा बंद करके बच्चों को बुरी तरह पीटा.

मामला यह था कि अध्यापिका के बटुए से 2400 रुपये गायब थे. अध्यापिका को लगा कि बच्चों ने रुपये चोरी कर लिये हैं. क्रोधित अध्यापिका ने 25 बच्चों को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा. शाम तक बच्चों को घर नहीं जाने दिया.

काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई, जो स्कूल में बच्चों का पता करने पहुंचे. स्कूल पहुंचने पर पता चला कि बच्चे वहीं हैं. अभिभावकों ने जब बच्चों की रोती शक्लें और बदन पर घाव देखें तो अध्यापिका से सवाल किया कि ऐसा कैसे हुआ.

पढ़ें: भारतीय सेना के लिए बनाया गया 'सर्वत्र ब्रिज,' नदियों और पहाड़ों में मिलेगी मदद

अध्यापिका को जरा भी लाज न आई और वह बच्चों के परिजनों से भिड़ गयी. अभिभावक जब हावी पड़ने लगे तो अध्यापिका वहां से नौ दो ग्यारह हो गयी.

बताया जा रहा है कि बच्चों के माता-पिता अब मामले की शिकायत पुलिस और शिक्षा अधिकारियों से करेंगे. देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.

Intro:Body:

A primary school teacher beated her students in Matsyapuram, G.Madugula mandal, Visakha dist. She was not found Rs.2,400/ in her handbag. So teacher suspected that the students would be taken away it. She kept the 25 sudents in a room and beated them untill the evening. When the children did not come home parents went to school and the matter came out. Parents  look at their child's body and questioned the teacher. She clashed with the elders for a while and then left from there. Parents of the students are expected to lodge a complaint with the police and education authorities.
 

A primary school teacher beated her students in Matsyapuram, G.Madugula mandal, Visakha dist. She was not found Rs.2,400/ in her handbag. So teacher suspected that the students would be taken away it. She kept the 25 sudents in a room and beated them untill the evening. When the children did not come home parents went to school and the matter came out. Parents  look at their child's body and questioned the teacher. She clashed with the elders for a while and then left from there. Parents of the students are expected to lodge a complaint with the police and education authorities.

 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.