श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा के हंदवाड़ा में पुलिस ने छापा मार कर नशीले पदार्थों की खेप बरामद की. इसके साथ ही इलाके के नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
इसके बाद गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया है.
संवाददाता सम्मेलन में हंदवाड़ा के एसपी आईपीएस डॉक्टर जीवी संदीप कहा कि मौके से 21 कीलोग्राम के नशीले पदार्थ बरामद किए. जिसकी कीमत 100 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने एक करोड़ 34 लाख रुपये भी बरामद किए.
पढ़ें-नारकोटिक्स स्क्वाड की गिरफ्त में आया ड्रग तस्कर, 10 ग्राम ड्रग्स की गई बरामद
उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.