ETV Bharat / bharat

ईटीवी स्पेशलः हमीरपुर के 'क्रिश' हाथों से ही नहीं मुंह से भी पकड़ लेते हैं मछलियां

सुनहरे पर्दे पर सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'क्रिश'' का 'कृष्णा' तो याद ही होगा जो पानी में हाथ डाल कर जिंदा मछली पकड़ लेता था. ऐसा ही एक कृष्णा हमीरपुर में भी है. जो हाथों के साथ मुंह से भी पानी के अंदर मछलियां पकड़ लेता है. पढे़ं पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
सुगर निषाद
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 6:40 PM IST

लखनऊ : हमीरपुर जिले में एक युवक नदी के अंदर से अपने हाथों से जिंदा मछलियां पकड़ने के लिए मशहूर हो रहा है. 24 वर्षीय सुगर निषाद यमुना नदी में छलांग लगाकर नदी के अंदर से दोनों हाथों से जिंदा मछलियां पकड़ लेते हैं. वह सिर्फ दोनों हाथों से ही नहीं बल्कि मुंह से भी जिंदा मछली पकड़ लाते हैं. बिना जाल और कांटे के सिर्फ अपने हाथों से नदी के भीतर से मछली निकालता देख कर हर कोई हैरान हो जाता है.

हमीरपुर जिला मुख्यालय के मेरापुर गांव स्थित सिंह महेश्वर घाट में रहने वाले सुगर निषाद फिल्मी अंदाज में कैमरे के सामने यमुना नदी में छलांग लगाकर पानी के अंदर से दोनों हाथों से जिंदा मछलियों को पकड़ लेते हैं. उनके इस कारनामे को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

नदियों में तैरते हुए बड़े हुए
सुगर लोगों की फरमाइश पर उनकी पसंद की मछलियों को नदी से निकाल लाते हैं. यमुना और बेतवा नदियों के बीच बसे हमीरपुर जिला मुख्यालय के मेरापुर मोहल्ले का रहने वाले 24 साल के सुगर निषाद बचपन से ही नदियों में तैरते हुए बड़े हुए हैं. वे जवान होते-होते नदी के भीतर से बिना जाल और कांटे के अपने हाथों से मछलियां पकड़ने की कला सीख ली. लोगों का मानना है कि उनके पास कोई दैवीय शक्ति है.

दोस्तों की फरमाइश पर पकड़ते हैं मछलियां
महज पांचवीं कक्षा तक पढ़े सुगर जब नदी के गहरे पानी से मछलियां निकालते हैं, तब नदी के किनारे खड़े दोस्त अपनी-अपनी फरमाइश की मछलियों को पकड़ने की मांग करते हैं, सुगर उनकी फरमाइश पूरी करने के लिए नदी से मछलियां पकड़ते हैं. आमतौर पर ऐसे दृश्य सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं. मगर सुगर ने यह कारनामा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है.

लखनऊ : हमीरपुर जिले में एक युवक नदी के अंदर से अपने हाथों से जिंदा मछलियां पकड़ने के लिए मशहूर हो रहा है. 24 वर्षीय सुगर निषाद यमुना नदी में छलांग लगाकर नदी के अंदर से दोनों हाथों से जिंदा मछलियां पकड़ लेते हैं. वह सिर्फ दोनों हाथों से ही नहीं बल्कि मुंह से भी जिंदा मछली पकड़ लाते हैं. बिना जाल और कांटे के सिर्फ अपने हाथों से नदी के भीतर से मछली निकालता देख कर हर कोई हैरान हो जाता है.

हमीरपुर जिला मुख्यालय के मेरापुर गांव स्थित सिंह महेश्वर घाट में रहने वाले सुगर निषाद फिल्मी अंदाज में कैमरे के सामने यमुना नदी में छलांग लगाकर पानी के अंदर से दोनों हाथों से जिंदा मछलियों को पकड़ लेते हैं. उनके इस कारनामे को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

नदियों में तैरते हुए बड़े हुए
सुगर लोगों की फरमाइश पर उनकी पसंद की मछलियों को नदी से निकाल लाते हैं. यमुना और बेतवा नदियों के बीच बसे हमीरपुर जिला मुख्यालय के मेरापुर मोहल्ले का रहने वाले 24 साल के सुगर निषाद बचपन से ही नदियों में तैरते हुए बड़े हुए हैं. वे जवान होते-होते नदी के भीतर से बिना जाल और कांटे के अपने हाथों से मछलियां पकड़ने की कला सीख ली. लोगों का मानना है कि उनके पास कोई दैवीय शक्ति है.

दोस्तों की फरमाइश पर पकड़ते हैं मछलियां
महज पांचवीं कक्षा तक पढ़े सुगर जब नदी के गहरे पानी से मछलियां निकालते हैं, तब नदी के किनारे खड़े दोस्त अपनी-अपनी फरमाइश की मछलियों को पकड़ने की मांग करते हैं, सुगर उनकी फरमाइश पूरी करने के लिए नदी से मछलियां पकड़ते हैं. आमतौर पर ऐसे दृश्य सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं. मगर सुगर ने यह कारनामा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है.

Intro:गोता लगाकर पल भर में मछली पकड़ लेता है 24 साल का ये युवा

हमीरपुर। बुंदेलखंड के हमीरपुर ज़िले दुनिया में पहली बार एक युवक नदी के पानी के अंदर से अपने हाथों से जिंदा मछलियां पकड़ने के लिए मशहूर हो रहा है। आपको सुनहरे पर्दे पर सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म "क्रिश" का "कृष्णा" तो याद ही होगा जो पानी में हाथ डाल कर जिंदा मछली पकड़ लेता था...हमीरपुर ज़िले में वही कृष्णा मिल गया है, जो नेकर पहन कर यमुना नदी में छलांग लगाता है और नदी के अंदर से  दोनों हाथों में जिंदा मछलियां पकड़ कर निकाल लाता है। वो सिर्फ दोनों हाथों में ही नहीं बल्कि मुंह में दबाकर भी जिंदा मछली पकड़ लाता है। बिना जाल और कांटे के सिर्फ अपने हाथों से नदी के भीतर से मछली निकालता देख कर किसी को भी उस पर यकीन नहीं होता है, पर यह हकीकत हमारे कैमरे में कैद हो गई है। लोग इसे दैवीय शक्ति मानते हैं।


Body:खुद देखिए, हमीरपुर जिला मुख्यालय के  मेरापुर  गांव स्थित  सिंह महेश्वर घाट में यह दुनिया का पहला युवक है जो फिल्मी अंदाज में  कैमरे के सामने यमुना नदी में छलांग लगा कर पानी के अंदर से दोनों हाथों से जिंदा मछलियों को पकड़ कर निकाल रहा है। नदी के पानी में डुबकी लागाई और जब पानी से बाहर निकला तो दोनों हाथों में एक एक मछ्ली और एक मछली मुंह में दबाए दिखाई दे रहा है । हाथों से मछलियां पकड़ कर लोगों को दांतों तले उंगलिया दबाने पर मजबूर करने देने वाले इस युवक का मछलियां पकड़ना शौक बन गया है। यह लोगों की फरमाइश पर उनकी पसंद की मछलियों को नदी से निकाल लाता है। यमुना और बेतवा नदियों के बीच बसा हमीरपुर ज़िला मुख्यालय के मेरापुर मुहल्ले का रहने वाला 24 साल का सुगर निषाद बचपन से ही नदियों में तैरते हुए बड़ा हुआ है और जवान होते-होते उसने नदी के पानी के भीतर से बिना जाल और कांटे के अपने हाथों से मछलियां पकड़ने की कला सीख ली। आज वो पूरी दुनिया मे अकेला ऐसा युवक बन गया है जो नदी के पानी के भीतर से दोनों हाथों और मुंह से मछलियां पकड़ कर निकाल लेता है। उसको जानने वाले उस पर दैवीय शक्ति का वास बताते हैं। यमुना नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध मंदिर के  पुजारी भी उसे दैवीय चमत्कार युक्त मानते हैं।


Conclusion:महज पांचवीं कक्षा तक पढ़े सुगर निषाद जब नदी के गहरे पानी से मछलियां निकालता है तब नदी के किनारे खड़े उसके दोस्त अपनी अपनी फरमाइस की मछलियों को पकड़ने की मांग करते हैं, सुगर उनकी फरमाइस पूरी करने के लिए नदी के पानी से मछलियां पकड़ कर दे देता है। मुफ्त की मछलियों को पाकर लोग खुश हो जाते हैं।  आमतौर पर ऐसे दृश्य सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं। मगर सुगर ने यह कारनामा कर के पूरी दुनिया को चौंका दिया है।


_________________________________________



नोट : पहली बाइट नदी से मछली पकड़ने वाले युवक सुगर सिंह की है। दूसरी बाइट मेरापुर गांववासी रामा आसरे की एवं तीसरी बाइट सिंह महेश्वर मंदिर के महंत रामकृष्ण की है।


Last Updated : Nov 26, 2019, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.