तिरुपति : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के रहने वाले एक भक्त ने तिरुमला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर को एक करोड़ रुपये का गुप्त दान दिया.
मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालु ने मंदिर प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस राशि का उपयोग तीर्थ यात्रियों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने के लिए गठित श्री वेंकटेश्वर अन्न प्रसाद न्यास करे.
उन्होंने बताया कि न्यास रोजाना एक लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराता है.
पढ़ें : मानवता की मिसाल: कर्नाटक के एक परिवार ने किया मां का अंगदान
अधिकारी ने बताया कि दानकर्ता ने नाम नहीं जाहिर करने की इच्छा जताई है और राशि डिमांड ड्राफ्ट के रूप में विशाखापत्तनम के संत स्वरूपानंदेद्र के जरिए मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्वओम बोर्ड (टीटीडी) के अधिकारी को सौंपी.