ETV Bharat / bharat

यूपी : दो सड़क हादसों में 8 की मौत, 32 घायल - मारुति कार अनियंत्रित होकर पलट गई

उत्तरप्रदेश में आज का दिन कुछ लोगों पर कहर बनकर भरपा है. यूपी के दो जिलों में हुये सड़क हादसे में कई लोगों की जानें गई तो कई गंभीर रूप से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. संभल जिले में रोडवेज बस और गैस टैंकर के जोरदार भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 से ज्यादा घायल हैं. वहीं, महोबा में बारातियों से भरी मारुति कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सात लोग घायल हैं.

road accident i
भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 2:07 PM IST

संभल/महोबा: उत्तरप्रदेश में दो सड़क हादसों की दर्दनाक खबर सामने आई है. प्रदेश के संभल और महोबा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में आज कई लोग मौत की नींद सो गये तो कई अभी भी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.

उत्तरप्रदेश में दो सड़क हादसे

पहला हादसा महोबा का है, जहां शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बारातियों से भरी मारुति कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार महिलाओं सहित करीब सात लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन का है. मध्यप्रदेश के बारीगढ़ निवासी हल्के कुशवाहा की शादी 15 दिसंबर को लाड़पुर गांव निवासी जगमोहन कुशवाहा की पुत्री के साथ होने जा रही थी.

महोबा सड़क हादसा

हर्षोल्लास के साथ बारातियों से भरा वाहन महोबा मुख्यालय से लाड़पुर की ओर जा रहा था, तभी पुलिस लाइन के पास बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में लगभग सात बाराती घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें:महाराष्ट्र के चंद्रपुर मूल मार्ग पर सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

जिला अस्तपाल के चिकित्सक डॉ. यतेंद्र पुरवार ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए सात लोग आए हैं. अभी इनका इलाज चल रहा है. सभी घायलों की हालत अभी स्थिर है.

दूसरा हादसा संभल का है, जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और गैस टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं, 25 से अधिक लोग घायल हो गये. हादसे में घायल सभी को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर घने कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और गैस टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर घने कोहरे के चलते यूपी रोडवेज की बस दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार गैस कंटेनर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह धनारी थाना अंतर्गत आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस और गैस टैंकर में आमने-सामने भिडंत हो गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: निर्भयाकांड के 8 साल बाद दिल्ली में इस साल अक्टूबर तक 1,429 मामले

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. उक्त घटना में पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है व मौके पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है.

संभल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

लखनऊ में सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

संभल/महोबा: उत्तरप्रदेश में दो सड़क हादसों की दर्दनाक खबर सामने आई है. प्रदेश के संभल और महोबा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में आज कई लोग मौत की नींद सो गये तो कई अभी भी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.

उत्तरप्रदेश में दो सड़क हादसे

पहला हादसा महोबा का है, जहां शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बारातियों से भरी मारुति कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार महिलाओं सहित करीब सात लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन का है. मध्यप्रदेश के बारीगढ़ निवासी हल्के कुशवाहा की शादी 15 दिसंबर को लाड़पुर गांव निवासी जगमोहन कुशवाहा की पुत्री के साथ होने जा रही थी.

महोबा सड़क हादसा

हर्षोल्लास के साथ बारातियों से भरा वाहन महोबा मुख्यालय से लाड़पुर की ओर जा रहा था, तभी पुलिस लाइन के पास बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में लगभग सात बाराती घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें:महाराष्ट्र के चंद्रपुर मूल मार्ग पर सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

जिला अस्तपाल के चिकित्सक डॉ. यतेंद्र पुरवार ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए सात लोग आए हैं. अभी इनका इलाज चल रहा है. सभी घायलों की हालत अभी स्थिर है.

दूसरा हादसा संभल का है, जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और गैस टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं, 25 से अधिक लोग घायल हो गये. हादसे में घायल सभी को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर घने कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और गैस टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर घने कोहरे के चलते यूपी रोडवेज की बस दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार गैस कंटेनर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह धनारी थाना अंतर्गत आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस और गैस टैंकर में आमने-सामने भिडंत हो गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: निर्भयाकांड के 8 साल बाद दिल्ली में इस साल अक्टूबर तक 1,429 मामले

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. उक्त घटना में पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है व मौके पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है.

संभल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

लखनऊ में सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.