ETV Bharat / bharat

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर में ठहरे कांग्रेसी विधायकों से मुलाकात की - Maharashtra

महाराष्ट्र सरकार के गठन लेकर लगातार खींचतान जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. बता दें, कांग्रेस के 44 विधायक खरीद फरोख्त का शिकार होने के डर से कांग्रेस शासित राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

मल्लिकार्जुन खड़गे
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 2:43 PM IST

जयपुर : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानिकराव ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर पार्टी के रुख को तय करने के लिए कांग्रेस के महासचिव खड़गे ने पार्टी विधायकों से अनौपचारिक रूप से मुलाकात की.

कांग्रेसी विधायकों से मिले खड़गे.

ठाकरे ने कहा, 'खड़गे विधायकों के रुख से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराएंगे.'

मिलिंद देवरा ने ट्वीट करके लिखा, 'बीजेपी-शिवसेना सरकार नहीं बनाती तो महाराष्ट्र के राज्यपाल को दूसरे सबसे बड़े गठबंधन एनसीपी-कांग्रेस को आमंत्रित करना चाहिए.'

etv bharat
मिलिंद देवड़ा का ट्वीट

अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित सभी 44 विधायक महाराष्ट्र में सरकार बनाने के गतिरोध के मद्देनजर खरीद फरोख्त का शिकार होने के डर से कांग्रेस शासित राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं.

पढ़ें- राउत बोले- सरकार बनाने का जिम्मा उठाने को तैयार शिवसेना, कांग्रेस दुश्मन नहीं

राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई थी. विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटें और शिवसेना को 56 सीटें मिलीं. वहीं राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी. प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिये 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है.

मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना इस पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती है, लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं है.

जयपुर : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानिकराव ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर पार्टी के रुख को तय करने के लिए कांग्रेस के महासचिव खड़गे ने पार्टी विधायकों से अनौपचारिक रूप से मुलाकात की.

कांग्रेसी विधायकों से मिले खड़गे.

ठाकरे ने कहा, 'खड़गे विधायकों के रुख से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराएंगे.'

मिलिंद देवरा ने ट्वीट करके लिखा, 'बीजेपी-शिवसेना सरकार नहीं बनाती तो महाराष्ट्र के राज्यपाल को दूसरे सबसे बड़े गठबंधन एनसीपी-कांग्रेस को आमंत्रित करना चाहिए.'

etv bharat
मिलिंद देवड़ा का ट्वीट

अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित सभी 44 विधायक महाराष्ट्र में सरकार बनाने के गतिरोध के मद्देनजर खरीद फरोख्त का शिकार होने के डर से कांग्रेस शासित राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं.

पढ़ें- राउत बोले- सरकार बनाने का जिम्मा उठाने को तैयार शिवसेना, कांग्रेस दुश्मन नहीं

राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई थी. विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटें और शिवसेना को 56 सीटें मिलीं. वहीं राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी. प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिये 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है.

मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना इस पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती है, लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं है.

Intro:जयपुर
एंकर- महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर असमंजस का माहौल बना हुआ है। आगामी रणनीति पर मंत्रणा करने के लिए कांग्रेस के 44 विधायक जयपुर के आमेर स्थित ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं। खरीद-फरोख्त के डर से महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायकों को जयपुर में रखा गया है।


Body:कांग्रेसी विधायकों से मिलने महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट सहित कई कांग्रेसी नेता रिसोर्ट में पहुंचे। इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद रहे। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे लगातार हाईकमान को फीडबैक दे रहे हैं। रविवार को महाराष्ट्र की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता का भी चयन किया जाएगा।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि महाराष्ट्र के विधायक जयपुर के रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं उनसे मिलने के लिए हम आए हैं। यहां पर कोई प्लानिंग करने नहीं बल्कि विधायक जयपुर में घूमने आए हैं यहां पर बहुत से पर्यटक स्थल है। विधायक जयपुर सहित अजमेर के टूरिस्ट पैलेस पर भी विजिट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आज जो स्थिति बनी हुई है उसकी जिम्मेदार बीजेपी है। एलाइंस पार्टी को बहुमत मिला है तो दोनों मिलकर सरकार बनाना उनका दायित्व है, लेकिन वह नहीं कर पा रहे है। कांग्रेस को तो विपक्ष की जिम्मेदारी मिली है। बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला है लेकिन उसमें भी फेल हो रहे हैं। कांग्रेस विपक्ष में बैठकर जनता के हित के लिए काम करेगी और जनहित के मुद्दों को सदन में उठाएंगे। लोगों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में बीजेपी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त करते माहौल खराब कर दिया। केंद्र सरकार की एजेंसीज का दुरुपयोग करना बीजेपी के लोग बेहतर जानती है और इसी तरह हर जगह यही काम करते हैं। बीजेपी अपने बल पर कर्नाटक और महाराष्ट्र में नहीं आ सकी। अब महाराष्ट्र में भी अनबन हो रही है। अयोध्या मामले पर खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है और सभी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए।

बाईट- मल्लिकार्जुन खड़गे, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी




Conclusion:
Last Updated : Nov 10, 2019, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.