ETV Bharat / bharat

4,000 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना - 15 अगस्त

तीर्थयात्रियों का 25वां जत्था जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना हो गया है. इस जत्थे में कुल 4,000 तीर्थयात्री शामिल है. मौसम खराब होने के कारण इन तीर्थयात्रियों को शुक्रवार को जम्मू में रोक दिया गया था.

अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का जत्था
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 5:23 PM IST

जम्मूः खराब मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा शनिवार को फिर शुरू कर दी गई और 4,000 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था यहां आधार शिविर से रवाना हुआ.

गांदेरबल जिले के बालटाल मार्ग से यात्रा शुक्रवार को रोक दी गई थी क्योंकि भारी बारिश के चलते मार्ग पर चलना जोखिम भरा हो गया था.

अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बावजूद आज तड़के भगवती नगर आधार शिविर से 165 वाहनों पर 25वां जत्था कड़ी सुरक्षा के साथ बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुआ. इनमें 17 बच्चे, 785 महिलाएं, 240 साधु शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में तीन दिन से बारिश जारी है.

अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालु आज दिन में पहलगाम और बालटाल पहुंच जाएंगे। 2,318 श्रद्धालु पहलगाम और 1,608 श्रद्धालु बालटाल मार्ग से अमरनाथ गुफा की ओर बढ़ेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान अभी तक 29 श्रद्धालु, दो सेवादार और यात्रा मार्ग पर तैनात दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई है.

शुक्रवार तक 3,14,584 श्रद्धालु बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके थे। पिछले साल कुल 2.85 श्रद्धालुओं ने ही गुफा के दर्शन किए थे.

यह 46 दिवसीय यात्रा रक्षा बंधन पर 15 अगस्त को सम्पन्न होगी.

पढे़ेंः अमरनाथ यात्रा के दौरान उपलब्ध सुविधाओं से यात्री खुश

बता दें कि, अब तक कुल 3,14,584 तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा तक जा चुके हैं. जबकि पिछली बार कुल 2 लाख 85 हजार तीर्थयात्री ही अमरनाथ दर्शन के लिए गए थे.
इस बार अमरनाथ यात्रा 46 दिनों तक चलेगी. यात्रा का अन्तिम दिन 15 अगस्त को है.

जम्मूः खराब मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा शनिवार को फिर शुरू कर दी गई और 4,000 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था यहां आधार शिविर से रवाना हुआ.

गांदेरबल जिले के बालटाल मार्ग से यात्रा शुक्रवार को रोक दी गई थी क्योंकि भारी बारिश के चलते मार्ग पर चलना जोखिम भरा हो गया था.

अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बावजूद आज तड़के भगवती नगर आधार शिविर से 165 वाहनों पर 25वां जत्था कड़ी सुरक्षा के साथ बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुआ. इनमें 17 बच्चे, 785 महिलाएं, 240 साधु शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में तीन दिन से बारिश जारी है.

अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालु आज दिन में पहलगाम और बालटाल पहुंच जाएंगे। 2,318 श्रद्धालु पहलगाम और 1,608 श्रद्धालु बालटाल मार्ग से अमरनाथ गुफा की ओर बढ़ेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान अभी तक 29 श्रद्धालु, दो सेवादार और यात्रा मार्ग पर तैनात दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई है.

शुक्रवार तक 3,14,584 श्रद्धालु बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके थे। पिछले साल कुल 2.85 श्रद्धालुओं ने ही गुफा के दर्शन किए थे.

यह 46 दिवसीय यात्रा रक्षा बंधन पर 15 अगस्त को सम्पन्न होगी.

पढे़ेंः अमरनाथ यात्रा के दौरान उपलब्ध सुविधाओं से यात्री खुश

बता दें कि, अब तक कुल 3,14,584 तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा तक जा चुके हैं. जबकि पिछली बार कुल 2 लाख 85 हजार तीर्थयात्री ही अमरनाथ दर्शन के लिए गए थे.
इस बार अमरनाथ यात्रा 46 दिनों तक चलेगी. यात्रा का अन्तिम दिन 15 अगस्त को है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.JAMMU DES8
JK-AMARNATH-PILGRIMS
Fresh batch of nearly 4,000 pilgrims leaves Jammu for Amarnath
         Jammu, Jul 27 (PTI) A day after the Amarnath Yatra from Jammu to Kashmir was suspended due to inclement weather, a fresh batch of nearly 4,000 pilgrims left a base camp here on Saturday to offer prayers at the cave shrine of Lord Shiva, officials said.
         The yatra from Jammu city to Kashmir on the Baltal route in Ganderbal district was suspended on Friday after heavy rains rendered the track unsafe.
         The 25th batch of pilgrims, including 17 children, 785 women and 240 sadhus, left the Bhagwati Nagar base camp in a fleet of 165 vehicles amid tight security in the early hours despite rains, the officials said.
         Large parts of Jammu and Kashmir have been lashed by rains for three days now.
         According to the officials, the pilgrims are expected to reach the twin base camps of Pahalgam and Baltal later in the day.
         While 2,318 pilgrims are heading for the Pahalgam base camp, the remaining 1,608 would undertake the yatra from the Baltal track, they said.
         So far, 29 pilgrims, two 'sevadaars' (volunteers) and two security personnel deployed along the yatra route have died, the officials said.
         Three pilgrims have died enroute to the cave in the last two days due to high altitude sickness, they added.
         Deaths due to cardiac arrest triggered by lack of oxygen in the area around the cave shrine have been common over the years, prompting the Shri Amarnath Shrine Board to issue regular health advisories to pilgrims.
         Forty pilgrims have taken ill or sustained injuries due to shooting stones and other causes since the commencement of the pilgrimage on July 1.
         The number of pilgrims who have paid obeisance at the Amarnath cave shrine in the south Kashmir Himalayas this year has already crossed the three-lakh mark. Till Friday, 3,14,584 pilgrims have visited the shrine.
         Last year, 2.85 lakh pilgrims had visited the shrine.
         The 46-day yatra is scheduled to end on August 15, coinciding with the festival of Raksha Bandhan. PTI TAS
DIV
DIV
07271537
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.